May 19, 2024
  • 9:56 pm वी के पंडियन के अनुमति के बिना एक कदम भी नहीं चलते नवीन: केदार कश्यप
  • 9:51 pm 0तात्यापारा चौक से शारदा चौक चौड़ीकरण : महापौर एजाज ढेबर की एमआईसी सदस्यों, पार्षदों सहित व्यापारियों से चर्चा की सकारात्मक पहल
  • 9:33 pm ओडिसा की सभाओं में लग रहे नारे, एति ओती चारो कोति ओपी..ओपी….
  • 6:19 pm राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का नाम बदलना भाजपा की घटिया राजनीति – दीपक बैज
  • 6:16 pm छत्तीसगढ़ के स्कूलों में समर कैंप का आयोजन

छत्तीसगढ़ : जिला जांजगीर चाँपा दिनाँक 29 अक्टूबर को जिला पुलिस अधीक्षक नीतू कमल (भा. पु. से.)द्वारा सटोरियो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश पर आज  को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पंकज चन्द्रा व

अनु पुलिस अधिकारी पुलिस सक्ति अमित पटेल के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच टीम द्वारा थाना सक्ती एरिया के मुखबिर से सम्पर्क कर मुख्य सटोरियो के बारे मे जानकारी लिया बाद मुख्य सटोरियो को चिन्हाकित कर क्राइम ब्रांच व थाना सक्ती स्टाफ की स्माल टीम बना कर चिन्हाकित सटोरिया 1. गोविंद राव पिता बाबूराव 39 वर्ष सा सक्ती 2 रूपेश राव पिता बाबू राव 32 वर्ष सा सक्ती को दबिस दिया गया जिसके कब्जे से क्रमशः 50000 व 30000 कुल 80,000 रुपया नगद एवम दोनो से लाखों की सट्टा पट्टी मिला बाद थाना सक्ती द्वारा उक्त आरोपियों के विरुद्ध 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में क्राइम ब्रांच प्रभारी स उ नि मुकेश पांडेय प्र आर मनोज तिग्गा आर विवेक ठाकुर रोहित कहरा, राघवेंद्र, दुर्गेश ,राजेश धीरहि व थाना सक्ती से एस आई चौहान तथा थाना सक्ति स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT