April 23, 2025
  • 8:12 pm जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी हमले में मारे गए शहीदों को कांग्रेस नेताओं ने दी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित
  • 7:36 pm छत्तीसगढ़ में 1245 करोड़ रुपये की लागत से इस्पात संयंत्र लगाएगा ग्रीनटेक सोल्युशंस, 500 से अधिक रोजगार सृजित होंगे
  • 7:29 pm एम्स रायपुर में पहली सफल किडनी पेयर (स्वैप) ट्रांसप्लांट (KPD)
  • 7:15 pm वन विभाग में भ्रष्टाचार और विधानसभा में गलत जानकारी देने के मामले में छोटे कर्मचारियों को बलि का बकरा बनाकर लीपापोती की तैयारी
  • 7:10 pm महिला सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन

चित्रा पटेल: नई दिल्ली: मुंबई हमले के शामिल थे तहव्वुर राणा, बाइट रात को NIA कस्टडी में तहव्वुर राणा की पहली तस्वीर दिल्ली पालम एयरपोर्ट से। मुंबई हमलेक मुख्य तहव्वुर राणा को अमेरिका से भरत लाया गया है,भारत पुलिस ने तहव्वुर राणा को पकड़ लिया है ।

2020 में स्वास्थ्य ठीक  नहीं के कारण से रिहा हुआ था और 2023 में अमेरिका कोर्ट ने भारत अमेरिका प्रत्यर्पण संधि के तहत उसे प्रत्यर्पण योग्य माना था। और अब 4 अप्रैल को तहव्वुर राणा की अंतिम दायर याचिका खारिज कर दी थी।

गुरुवार की शाम  करीबन 6 बजके 22 मिनट पर उसे विशेष विमान से दिल्ली लाया गया और रात्रि करीबन 10: 30 बजे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया,18 दिन के लिए रिमांड पर भेजा है।

1993 में बम धमके का आरोपी है तहव्वुर राणा।

  • दिल्ली में उतरा आतंकी तहव्वुर राणा को लाने वाला विमान
  • दिल्ली के पालमपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग
  •  विशेष विमान की लैंडिंग की गई
  • विशेष अमेरिकी विमान में लाया गया आतंकी तहव्वुर
  • US गल्फस्ट्रीम G550 विमान की लैंडिंग 
  • अमेरिका से एनआईए की टीम तहव्वुर राणा को दिल्ली लेकर आई।
HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT