May 17, 2024
  • 9:53 am झारखंड में पिता-पुत्र के भ्रष्टाचार में लिपटी पॉलिटिक्स समाप्त होगी : भूपेंद्र सवन्नी
  • 9:44 pm सांसद स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली सीएम के पीएस विभव कुमार को नोटिस,
  • 8:40 pm विकसित भारत बायोटेक कंपनी की वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ के साइड इफेक्ट को लेकर एक रिपोर्ट आई है
  • 8:16 pm सुप्रीम कोर्ट के आज के आदेश के बाद आने वाले दिनों में ED की मनमानी पर लगाम लगने की पूरी संभावना है.
  • 8:12 pm नवीन पटनायक ने ओडिशा में कुशासन का कीर्तिमान स्थापित किया : पुरंदर मिश्रा

छत्तीसगढ़ : रायपुर24 फरवरी 2019, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम की अंतिम प्रसारण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी की शपथ ग्रहण के पश्चात से देश की जनता मोदी की मन की बात सुनने मजबूर थी। मोदी को जनता ने बड़ी उम्मीद ,अपेक्षा और आशाओं के साथ चुना था।लेकिन मोदी से जनता को विश्वासघात मिला। आज भी जनता उस पल को याद कर दुःखी हो जाती होगी जब ईवीएम में फूल के निशान के सामने वाली बटन को दबाये थे।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री के रूप में असफल सिद्ध हो चुके है।नोटबंदी जीएसटी की तरह मोदी का कार्यकाल भी उद्देश्यहीन और देशवासियों के लिये हानिकारक रही है।मोदी के कार्यकाल में भाजपा समर्थित चंद उद्योगपत्तियो को छोड़कर अन्य किसी देशवासियों को  लाभ नही मिला जो वादा कर चुनाव जीते थे उन वादों को पूरा करने में असफल तो रहे ही साथ ही मनमानी तरीके से लागू कि गई जनविरोधी नीति के कारण आमजन को आर्थिक ,मानसिक आघात पँहुचा आम लोगो का जीना दूभर हो गया।मोदी के कार्यकाल में मोदी के खास लोग ही उन्नति किये और मोदी भी अपने खास लोगो को लाभ पहुँचाने में लगे रहे राफेल घोटाला इसका ताजा उदाहरण है।जिसका ठेका उस अम्बानी के कम्पनी को दिया गया जिस पर 45 हजार करोड़ का कर्ज है जो जलसेना के लिये पोत का निर्माण करने में असफल हो चुके है। किसानों की आय दोगुनी करने की बात करने वाले मोदी किसानों को 17 रुपया प्रतिदिन दे कर छाती पीट रहे है वन रैंक वन पेंशन देने में असफल रहे।यूपीए के कानून के मुताबिक लोकपाल नियुक्त नही कर पाये।भष्ट्राचार मुक्त भारत की बात करते रहे लेकिन भष्ट्राचार को अप्रत्यक्ष रूप से सह देकर बढ़ावा देते रहे सवैधानिक संस्थाओं के अधिकार क्ष्रेत्र में निरंतर हस्तक्षेप कर असवेधनिक कार्य कर दबाव डाला गया।सीबीआई,ईडी,जैसी संस्थाओं की साख को दांव पर लगा गई।लोकतंत्र की चतुर्थ स्तम्भ पर अनैतिक दबाव डालकर अभिव्यक्ति की आजादी पर बन्दिश लगाने का काम किया गया।पढ़े लिखे नोवजवानो को पकौड़ा तलने का सलाह देकर मजाक बनाया गया।100 दिन में महंगाई कम करने का वादा ,प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने,  1 सैनिक के सिर के बदले पाक के 10 सैनिकों के सिर लाने का वचन देने वाले मोदी के कार्यकाल से आम जनता को निराशा ही हाथ लगी है।समान नागरिक संहिता,धारा 370 हटाने और राम मंदिर निर्माण अब आगे भी भाजपा के घोषणपत्र का हिस्सा ही रहेगा इन मुद्दों पर भाजपा आमजनता को सिर्फ इधर से उधर भटकती रही है मोदी सरकार के आखरी दिन नजदीक आ गये लेकिन इन सवेंदनशील मुद्दों पर मोदी ने कोई ठोस पहल नही। युवाओ के लिये रोजगार के नए आयाम स्थापित करने में मोदी सरकार विफल रही है और मनमानी तरीके से लागू की गई नोट बंदी के कारण देश के सभी क्षेत्रों में आर्थिक सुस्ती छा गई जिसका व्यापक असर व्यापार उद्योग जगत सहित खेती-बाड़ी में भी दिख रहा है। नोटबंदी के तत्काल बाद कई स्लैब में लागु कि गई जीएसटी का दुष्प्रभाव अभी तक व्यापार पर दिख रहा है। जब भाजपा को कई राज्यों के चुनाव में जनता ने पटखनी देना शुरू कि और कई राज्य में चुनाव हारने की घबराहट से डरी सहमी भाजपा   सत्तालोलुपता में जीएसटी के स्लैब में बदलाव कि लेकिन कमर टूट चुकी व्यापार जगत में कोई उठाव नही आया।  धनंजय सिंह ठाकुर ने कहां की मन की बात की आखिरी प्रसारण सुनने को मजबूर जनता को अब दोबारा मन की बात सुनना नहीं पड़ेगी आज मन की बात का आखिरी प्रसारण हुआ है और कल मन की बात कहने वाले की विदाई होगी अब देश में जन की बात कहने वाली जन की बात सुनने वाली जनता के बीच रहने वाली राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार बनेगी और देश खुशी हाली को और अग्रसर होगा व्यापार-व्यवसाय खेती-बाड़ी रोजगार सुरक्षा शिक्षा स्वास्थ्य की व्यवस्थाएं सुधरेगी सामाजिक समरसता भाईचारा बढ़ेगा देश मजबूत होगा सीमा पार हो रहे आतंकी हमलों का करारा जवाब दिया जाएगा पाकिस्तान सहित भारत के विरोधी देशों को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT