April 9, 2025
  • 2:40 pm लाखों रूपये कीमत के हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्रियों का भण्डारण व बिक्री करने वालेे सगे भाई गिरफ्तार
  • 2:34 pm मुद्रा योजना से छत्तीसगढ़ के युवा बन रहे आत्मनिर्भर और लोगों को उपलब्ध करा रहे रोजगार : उप मुख्यमंत्री अरुण साव
  • 1:31 pm पूर्वी यूपी के इन जिलों में 9,10 और 11 अप्रैल को आंधी- तूफान के साथ हल्की बारिश होने की संभावना
  • 12:23 pm कभी था नक्सलगढ़, अब बन रहा विकास का गढ़
  • 6:28 am अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 की गतिविधियों का वार्षिक कलेण्डर का हुआ अनुमोदन

जसपुर : छ ग के जिला जशपुर  में शासन के 14वें वित्त की राशि में भारी बंदरबांट किए जाने की खबर आ रही है। खबर है कि जिले के जनपद पंचायत कुनकुरी के ग्राम पंचायत कोरिया में कोरोना काल का फायदा उठाकर 14वें वित्त की राशि को सरपंच और सचिव मिलकर डकार गए। इस बात की जानकारी जब ग्राम पंचायत के वार्ड पंचों और ग्रामीणों को मिली तो उनके होश उड़ गए और फिर शिकायत करने कलेक्टर से लेकर जनपद के अधिकारियों तक पहुंच गए।

सोमवार को मामले की शिकायत लेकर गोरिया ग्राम पंचायत के सभी वार्ड पंच जनपद पंचायत कार्यालय पहुंच गए और वहां जाकर उन्होंने जनपद सीईओ को लिखित में शिकायत करते हुए बताया कि सरपंच और सचिव ने मिलकर पूरे पंचायत का खजाना ही खाली कर दिया है। 14वें वित्त में पंचायत के खाते में जमा करीब 14 लाख रुपयों में 5 या 6 लाख के काम किए गए बाकी बचे रुपयों का यहां के सरपंच सचिव के पास ना तो कोई हिसाब है, ना ही पूछने पर इनके द्वारा कोई हिसाब बताया जाता है।

3 लाख रुपयों का भी हुआ गबन

वहीं मूल भूत मद से आए तकरीबन 3 लाख रुपयों का भी कोई अता पता नहीं है। इन रुपयों को लेकर विवाद काफी लंबे समय से शुरू है | इसी बीच सरंच और सचिव के द्वारा 15वें वित्त की निकासी के भी प्लान बनाये जाने लगे। पंचों का कहना है कि गोरिया पंचायत में 20 वार्ड पंच है लेकिन यहाँ के सरपँच सचिव के द्वारा किसी भी पंचों की न तो कोई सहमति ली गयी न ही प्रस्ताव पर उनसे कोई साइन कराया गया और लाखों रुपये के आहरण होते रहे ।

ग्रामीणों ने बीते 29 दिसम्बर को कलेक्टर को दिये गए लिखित शिकायतों में बताया है कि कोरोना काल मे क्योरोटाईंन हुये प्रवासी मजदूरों के नाम पर पर करीब साढ़े 3 लाख की खरीदी किया जाना दर्शाया गया है लेकिन पंचायत में आज कथित रूप से खरीदी किया गया एक भी सामान उपलब्ध नहीं है ।उसी तरह शासन की महात्वाकांक्षी योजना गोठान में बोर आज तक नहीं लगा जबकि बोर के नाम पर 2 महीने पहले ही पूरे पैसे आहरण कर लिए गए थे।हांलाकि ग्रामीणों ने बताया कि कार्रवाई से बचने के कलेक्टर से शिकायत होने के अगले दिन गोठान में बोर खनन कर दिया गया ।

आप भी सुनिये ,पंचों ने क्या-क्या लगाए आरोप
इस मामले में जनपद सीईओ कुनकुरी रघुनाथ राम का कहना है कि पंचों के द्वारा सोमबार को लिखित में शिकायत दी गयी है।शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए जांच टीम बनाया जा रहा है ।जाँच टीम को पंचायत भेजकर बहुत जल्द शिकायतो की जाँच शुरू कर दी

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT