April 13, 2025
  • 10:40 pm शर्मसार करने वाली घटना, एक युवक को निर्वस्त्र कर चौराहे पर बेरहमी से पीटने का मामला
  • 9:25 pm प्रत्येक जरूरतमंद को किफायती आवास उपलब्ध कराने के लिए सरकार कर रही है भगीरथ प्रयास : मुख्यमंत्री साय
  • 8:05 pm 100 कोरेक्स नग मादक पदार्थ के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार : थाना बाराद्वार
  • 7:30 pm प्रकाश इंडस्ट्रीज में लगी आग,13 लोग झुलसे
  • 7:23 pm हीरापुर में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

अरुण गुप्ता : सीधी : म प्र के सीधी, पूनम चतुर्वेदी शुक्ला, मुख्य संपादक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ‘सृजन ऑस्ट्रेलिया’ ने बताया कि हिंदी भाषा, साहित्य और अनुसंधान को बढ़ावा देने के वैश्विक अभियान में जुटी अंतरराष्ट्रीय ई-पत्रिका ‘सृजन ऑस्ट्रेलिया’ 6 सितम्बर रविवार को वेब संगोष्ठी का आयोजन कर रही है। ऑथर्स गिल्ड ऑफ इंडिया कर्नाटक चैप्टर के सयुंक्त आयोजन में होने वाली इस संगोष्ठी का विषय ‘ऑथर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की गतिविधियां’ रखा गया है।

‘सृजन ऑस्ट्रेलिया’ अंतरराष्ट्रीय ई-पत्रिका की मुख्य संपादक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पूनम चतुर्वेदी शुक्ला ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शाम 4 बजे से शुरू होने वाली इस संगोष्ठी में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के वक्ता शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि अध्यक्षता वरिष्ठ, साहित्यकार एवं प्रधान संपादक पुष्पक साहित्यिकी डॉ.अहिल्या मिश्र करेंगी।, मुख्य अतिथि वरिष्ठतम साहित्यकार एवं एजीआई के मुख्य परामर्शदाता पद्मश्री डॉ. श्याम सिंह शशि होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुवाद विशेषज्ञ एवं अध्यक्ष सलाहकार मंडल, सृजन ऑस्ट्रेलिया, डॉ. श्रीनारायण समीर, एजीआई के महासचिव डॉ. शिवशंकर अवस्थी, तथा ‘सृजन ऑस्ट्रेलिया’ अंतरराष्ट्रीय ई-पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ. शैलेष शुक्ला होंगे। समन्वयक की भूमिका कवयित्री एवं लेखिका, ए.जी.आई, कर्नाटक, चैप्टर डॉ. उषारानी राव निभाएंगी तथा संचालन साहित्यकार एवं सह समन्वयक एजीआई, कर्नाटक चैप्टर करेंगीं ।  संगोष्ठी गूगल मीट पर आयोजित होगी। इसका सीधा प्रसारण ‘सृजन ऑस्ट्रेलिया’ के फेसबुक पेज पर भी किया जाएगा। सहजन ऑस्ट्रेलिया के सभी कार्यक्रमों के लिए मीडिया पार्टनर दक्षिण भारत राष्ट्रमत है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT