April 21, 2025
  • 11:56 pm काँग्रेस विधायक के PSO ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी
  • 11:29 pm धरमपूरा स्थित राकसमुंडा तालाब की होंगी जांच
  • 11:19 pm बिलासपुर : फर्जी ‘हृदय विशेषज्ञ’ के इलाज से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की मौत! अपोलो अस्पताल प्रबंधन पर भी हत्या की साजिश का मामला
  • 10:31 pm डबल इंजन की सरकार में 3100 रू. में खरीदा गया धान 1400 रू. में बेचना पड़ेगा
  • 10:02 pm हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की अनिवार्यता को साय सरकार ने लूट का अवसर बना लिया है

अरुण गुप्ता : सीधी : जिला एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बी एल मिश्रा के अनुरोध पर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अवधेश सिंह पूरे सम परिवार सहित एनीमिया से पीड़ित प्रसूता को रक्तदान के लिए आगे आए हैं जहां पत्नी समेत ब्लड बैंक में आकर रक्त दान किए हैं बताया गया कि जिला चिकित्सालय में भर्ती प्रसूता को रक्त की जरूरत थी ब्लड बैंक में नहीं होने के कारण सीएमएचओ ने शासकीय ग्रुपों पर रक्तदान करने की अपील कीया था जहां महिला बाल विकास अधिकारी परिवार सहित स्वयं आकर ब्लड दान किए।

पुलिसकर्मी भी आया सामने

कोरोना काल में दिन रात ड्यूटी देने वाला पुलिसकर्मी मैसेज को देख कर तत्काल रक्तदान करने के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचा है सीएमएचओ बी एल मिश्रा द्वारा बताया गया कि मेरे मैंसेज के द्वारा रक्तदान करने की एक अपील की गई थी जहां पुलिस विभाग में पदस्थ अनुराग झारिया द्वारा तत्काल ब्लड बैंक पहुंचकर ब्लड दान किए वही सीएमएचओ बीएल मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से दोनों अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT