
अरुण गुप्ता : सीधी : मड़वास चौकी अंतर्गत दरीमाडोल में एक इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है आरोप है हैवानियत की हद पार करते हुए 65 वर्षीय वृद्ध के साथ छेड़छाड़ की गई है पूरे मामले को लेकर वृद्ध ने पुलिस कप्तान को शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
क्या है पूरा मामला
वृद्ध के द्वारा दिया गया शिकायती आवेदन के अनुसार गांव का ही रहने वाला सुरेश जयसवाल पिता चंदन जयसवाल मेरे साथ गलत करने की नियत रखता है वृद्ध के द्वारा बताया गया कि 23 अगस्त को रात 1:00 बजे के लगभग मेरे घर में घुसा और मेरा कपड़ा खींचने लगा, जहां मेरी अचानक नींद खुली और हल्ला गुहार लगाई मेरी बहू और बेटे निकले जहां आरोपी डर कर भाग निकला तथा इस दरमियान गांव के रहने वाला बाल्मिक मिश्रा को एक्सीडेंट भी कर दिया था। वृद्धि के द्वारा बताया गया कि इसके पूर्व में 16.6.2020 को रात लगभग 8:00 बजे भी घर में घुसा था जहां मेरे प्राइवेट पार्ट को दबा रहा था पूरे मामले की शिकायत मड़वास चौकी सहित हरिजन थाना को की गई थी। पूरे मामले को लेकर पुलिस कप्तान ने जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिए हैं।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13207/42

R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- काँग्रेस विधायक के PSO ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी
- धरमपूरा स्थित राकसमुंडा तालाब की होंगी जांच
- बिलासपुर : फर्जी ‘हृदय विशेषज्ञ’ के इलाज से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की मौत! अपोलो अस्पताल प्रबंधन पर भी हत्या की साजिश का मामला
- डबल इंजन की सरकार में 3100 रू. में खरीदा गया धान 1400 रू. में बेचना पड़ेगा
- हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की अनिवार्यता को साय सरकार ने लूट का अवसर बना लिया है