April 7, 2025
  • 9:02 pm ट्रंप के टैरिफ से देश की अर्थव्यवस्था तबाह, बड़बोले विषगुरु की नाकामी की सजा भोगने देश के निवेशक मजबूर: सुरेंद्र वर्मा
  • 8:56 pm छत्तीसगढ़ की नई धमनी बनेगी खरसिया-परमालकसा 5वीं-6वीं रेल लाइन, मिलेगा बंपर रोजगार: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
  • 5:45 pm पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को कोर्ट में किया गया पेश
  • 5:31 pm खरसिया से नया रायपुर होते हुए परमालकसा तक 5वीं और 6वीं रेलवे लाइन का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी कुल लागत ₹8,741 करोड़
  • 5:22 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कैंसर डिटेक्शन वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

छत्तीसगढ़ : जांजगीर पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती नीतू कमल (भा. पु. से.) द्वारा जुआड़ियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश पर आज दिनांक 22-10-18 को मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम गढोला थाना जांजगीर में बाहरी जुआड़ी आकर जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पंकज चन्द्रा व एस डी ओ पी श्री जितेंद्र चंद्राकर के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच टीम तथा थाना जांजगीर स्टाफ द्वारा मुखबिर से पर प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम गढोला में जाकर फड़ को चारों तरफ से घेरकर रेड कार्यवाही किया जहाँ फड़ में 1. छोटेलाल सूर्यवंशी सा तागा 2. बादल टंडन सा गढोला 3. राजेश केवट सा तागा 4.कपिल सूर्यवंशी सा तागा 5. जितेंद्र शांडे सा परसाही 6. घुरवा सतनामी सा अमरताल 7. छेदी लाल सा अमरताल 8. दिनेश सूर्यवंशी सा गढोला 9. हरीश टंडन सा गढोला 10. जयनारायण कश्यप सा मुनुद 11. संत शांडे सा परसाही बाना मिले, जिनके पास से कुल 11340 रुपये 52 पत्ती ताश जप्त किया गया।जुआड़ियों का थाना जांजगीर द्वारा जुआं अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में क्राइम ब्रांच प्रभारी स उ नि मुकेश पाण्डेय प्र. आर. मनोज कुमार आर राघवेंद्र,रोहित,विवेक,दुर्गेश, राजेश,सुरेंद्र तथा थाना जांजगीर स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT