April 12, 2025
  • 5:45 pm श्रमिक कल्याण और ऊर्जा के क्षेत्र में विकास को लेकर राज्य सरकार प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
  • 5:40 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हनुमान जयंती पर की पूजा-अर्चना
  • 5:28 pm हथियार के साथ आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार देगी लाखों रूपए
  • 5:20 pm धरमजयगढ़ में फूटा जन आक्रोश , डीबीएल की खदान विस्तार परियोजना के खिलाफ आदिवासियों का महाविस्फोट
  • 5:03 pm बीजापुर में मुठभेड़ ,माओवादियों के शव बरामद

रायपुर 03 अक्टूबर 2020/कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने आज यहां जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में इंसीडेंट कमांडरों तथा जोन आयुक्तों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों से शासन द्वारा दी गई जिम्मेदारियों तथा उनके परिपालन में किए जा रहे कार्यों की जोन वार जानकारी ली तथा आ रही समस्याओं को दूर करने संबंधितो से चर्चा की। उन्होंने टेस्टिंग में आ रही कमी, सर्वे की स्थिति ,सर्वे की एंट्री ,प्रत्येक घरों में रीडिंग ऑक्सी मीटर द्वारा जांच, साफ-सफाई, टेस्टिंग के लिए प्रेरित करने ,वर्तमान परिस्थिति की रणनीति, स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम ,स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले सर्दी खासी वालों का शत-प्रतिशत कोविड-टेस्ट कराने, लक्षण वाले तथा प्राइमरी कांटेक्ट में आए लोगों द्वारा जांच हेतु सैंपल ना देने पर एफ आई आर दर्ज कराने सहित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए निर्देशित किया ।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  गौरव कुमार सिंह ने सघन सामुदायिक सर्वे पर चर्चा करते हुए अधिकारियों से कहा कि यदि किसी व्यक्ति में लक्षण दिखता है तो उसका अनिवार्य रूप से टेस्ट कराना है। यदि एंटीजन में नेगेटिव आता है तो उसे आर टी पी सी आर भी कराना होगा ।इस अवसर पर रायपुर नगर निगम के आयुक्त  सौरभ कुमार ,अपर कलेक्टर विनित नंदनवार ,संबंधित अधिकारीगण सहित सभी इंसीडेंट कमांडर एवं जोन आयुक्त उपस्थित थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT