April 7, 2025
  • 10:08 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सिकलसेल और थैलेसीमिया जागरूकता एवं एचएलए मैचिंग शिविर का किया शुभारंभ
  • 9:02 pm ट्रंप के टैरिफ से देश की अर्थव्यवस्था तबाह, बड़बोले विषगुरु की नाकामी की सजा भोगने देश के निवेशक मजबूर: सुरेंद्र वर्मा
  • 8:56 pm छत्तीसगढ़ की नई धमनी बनेगी खरसिया-परमालकसा 5वीं-6वीं रेल लाइन, मिलेगा बंपर रोजगार: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
  • 5:45 pm पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को कोर्ट में किया गया पेश
  • 5:31 pm खरसिया से नया रायपुर होते हुए परमालकसा तक 5वीं और 6वीं रेलवे लाइन का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी कुल लागत ₹8,741 करोड़

 

छत्तीसगढ़ : जांजगीर-चांपा  जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुकली मेंं हुए हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस के अनुसार जमीन विवाद को लेकर यह हत्या की गई थी। पुलिस ने बताया कि छत्रपाल पिता मोटूराम दरवेश (35) सुकली का 19 अक्टूबर की शाम 5 बजे गांव के ही रंजीत दरवेश की लड़की के साथ विवाद हुआ था। पुरानी रंजिश को लेकर मनमुटाव के चलते बात इतनी बिगड़ गई थी कि रंजीत दरवेश पिता रामदास, विशाल पिता रंजीत दरवेश व तेरस प्रसाद पिता रंगीलाल सूर्यवंशी ने रात में रॉड व डंडे-पत्थर से मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था। आरोपियों को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल किया गया है और आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लोहे का रॉड और मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT