April 11, 2025
  • 12:05 pm वाराणसी पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहर में हाल ही में हुई आपराधिक बलात्कार की घटना के बारे में वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त और जिला मजिस्ट्रेट से विस्तृत जानकारी ली
  • 11:55 am “छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: बिना मुहर वाले बाउंस चेक भी बन सकते हैं सज़ा का आधार!”…
  • 9:07 am अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप टैरिफ मामले में अब यू टर्न
  • 8:59 am विदेशी महिला तस्कर के पेट से निकले 34 कैप्सूल
  • 8:56 am भाजपा अध्यक्ष का चुनाव इसी महीने

छत्तीसगढ़ : रायपुर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने पानी पाउच में शराब पकड़े जाने की कार्रवाई के मद्देनजर आरोप लगाया है कि शराबबंदी के वादे से मुकरने वाली कांग्रेस अपनी राज्य सरकार के संरक्षण में लोकसभा चुनाव में शराब की नदी बहाने की तैयारी कर रही है। श्रीवास्तव ने कहा कि शराब के गोरखधंधे को सरकार खुद शह दे रही है। शराब की अवैध और अधिक कीमत पर बिक्री को रोकने के बजाय प्रदेश सरकार ने इस अवैध कमाई से कांग्रेस का खजाना भरने का घिनौना कृत्य तो किया ही है, अब पानी पाउच में शराब भरकर चुनाव में उसका इस्तेमाल करने की तैयारी में है। चुनाव में शराब बांटने का यह नया तरीका कांग्रेस ने ईजाद किया है। पाउच पर महाराजा ड्रिंकिंग वाटर लिखकर कांग्रेस सरकार शराब को पानी बताकर बांटने का कृत्य करके साबित कर रही है कि सत्ता के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार वादाखिलाफी करने के बाद अब धोखाधड़ी के राजनीतिक चरित्र का प्रदर्शन कर रही है। श्रीवास्तव ने नए वित्तीय वर्ष में शराब की कीमतें बढ़ाने पर भी भूपेश सरकार पर कटाक्ष किया कि हर पौवे पर 10 रुपए कीमत बढ़ाने के लिए क्या उन्होंने कोई समिति गठित कर उसकी अनुशंसा ली थी? जब वह बिना कोई चर्चा के शराब की कीमतें बढ़ा सकते हैं तो क्या शराबंदी का निर्णय नहीं ले सकते थे? जाहिर है, सरकार ने ऐसा नहीं करके प्रदेश को नशे के गर्त में धकेलकर प्रदेशवासियों (विशेषकर मातृ-शक्ति) के साथ छलावा किया है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT