थाना पामेड पुलिस ने तिरंगा झंडा फहराया.. साथ ही स्कूल के बच्चों के लिए खेल कूद प्रतिोगिता का आयोजन कर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के द्वारा 4000 रू पुरस्कृत किया गया
HNS24 NEWS August 16, 2019 0 COMMENTSपामेड़ : बीजापुर थाना पामेड़ में पुलिस अधीक्षक बीजापुर दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देश में 151 कमांडेंट जी पी उनियाल के मार्गदर्शन में बीजापुर के जिले के अंतिम छोर के गांव पामेड़ में जहां अब तक पानी बिजली जैसे सुविधाओं का आभाव है वहा के लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए पब्लिक पुलिस रिलेशिप मजबूत करने के लिए 15 अगस्त एवम् रक्षा बन्धन के उपलक्ष्य में हाई स्कूल मैदान पामेड़ में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन थाना प्रभारी भास्कर शर्मा , एसटीएफ प्रभारी महंथ , पीसी योगेश्वर पासवान के द्वारा किया गया जिसमें वालीबाल प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने भाग लिया फाइनल में एसटीएफ की टीम एवम ग्राम पामेड़ की टीम ने जगह बनाया जिसमें लगातार सेट में ग्राम पामेड़ की टीम ने एसटीएफ पामेड़ को हराया, पोटकेबिन के छात्रों द्वारा के द्वारा भी बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर तीसरे स्थान में रहा। साथ ही साथ ग्राम पामेड़ गड़पापारा और नीचे पारा की महिलाओं के बीच रस्सा खींच प्रतियोगिता कराया गया , महिलाओं का कुर्सी दौड़ , हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्राओं के बीच कब्बड्डी का मैच कराया गया हाई स्कूल की टीम ने हायर सेकेंडरी टीम को हराया ।
पामेड़ के ग्रामीण टीम और थाना , एसटीएफ मिलाकर कब्बडी मैच कराया गया जिसमें थाना पामेड़ व एसटीएफ की टीम विजेता रही । वॉलीबाल के विजेता टीम को ग्राम पटेल सत्यनारायण गड़पा , जनपद सदस्य रानी सीनू बिरा बॉइना ,टी सतीश के हाथो पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के द्वारा 4000 रू एवम् वॉलीबाल किट प्रथम पुरस्कार रखा गया था जिसे दिया गया । द्वितीय पुरस्कार 151 सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट भविक परिहार के हाथो 2500 रू एवम् किट प्रदाय किया गया । कबड्डी के विजेता टीम को 1000 रू प्रदाय किया गया ।रस्सा खींच , कुर्सी दौड़ा के विजेताओं को नगद पुरस्कार दिया गया । उपनिरीक्षक भास्कर शर्मा के द्वारा 15 अगस्त में सत्र 2018_2019 में कक्षा 10वी ,12वी के छात्र छात्राएं जो पामेड़ स्कूल में प्रथम एवम् द्वितीय स्थान प्राप्त की उनको मोमेंटम एवम् नगद राशि प्रदान कर उत्साह वर्धन किया गया अच्छे भविस्य की शुभकामनाएं दी एसटीएफ के जवान आरक्षक मन्ना राम द्वारा गोंडी में नक्सलियों के द्वारा किस प्रकार ग्रामीणों को परेशान किया जाता है अपने गीत के माध्यम से स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बताया और सरकार के साथ मुख्य धारा में जुड़ने की अपील की गई । इस गीत को सुनकर ग्राम सरपंच रमेश चेरपा के द्वारा 1000 रुपए का पुरस्कार दिया गया साथ ही 15 अगस्त को आए ग्रामीणों, छात्र, छात्राओं को भोजन कराया गया। पामेड़ में इस प्रकार के भव्य आयोजन से तोंगु डा , जारपल्ली , टेकलर के ग्रामीणों के साथ पामेड़ ग्रामीणों का पामेड़ स्कूल के शिक्षकों , बालिका आश्रम के अधीक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा ग्रामीणों के द्वारा इस प्रकार के सहयोग को देखकर भविष्य में इस कोर नक्सल क्षेत्र में जल्द ही नक्सलियों का खात्मा होते नजर आ रहा । इस पूरे आयोजन में पीसी जगममैया राव, राजबहादुर सिंग, पीसी होलकर भूपेंद्र बघेल एवं अन्य पुलिस जवानों का योगदान रहा।
पामेड़ के ग्रामीण टीम और थाना , एसटीएफ मिलाकर कब्बडी मैच कराया गया जिसमें थाना पामेड़ व एसटीएफ की टीम विजेता रही । वॉलीबाल के विजेता टीम को ग्राम पटेल सत्यनारायण गड़पा , जनपद सदस्य रानी सीनू बिरा बॉइना ,टी सतीश के हाथो पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के द्वारा 4000 रू एवम् वॉलीबाल किट प्रथम पुरस्कार रखा गया था जिसे दिया गया । द्वितीय पुरस्कार 151 सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट भविक परिहार के हाथो 2500 रू एवम् किट प्रदाय किया गया ।कबड्डी के विजेता टीम को 1000 रू प्रदाय किया गया ।रस्सा खींच , कुर्सी दौड़ा के विजेताओं को नगद पुरस्कार दिया गया । उपनिरीक्षक भास्कर शर्मा के द्वारा 15 अगस्त में सत्र 2018_2019 में कक्षा 10वी ,12वी के छात्र छात्राएं जो पामेड़ स्कूल में प्रथम एवम् द्वितीय स्थान प्राप्त की उनको मोमेंटम एवम् नगद राशि प्रदान कर उत्साह वर्धन किया गया अच्छे भविस्य की शुभकामनाएं दी एसटीएफ के जवान आरक्षक मन्ना राम द्वारा गोंडी में नक्सलियों के द्वारा किस प्रकार ग्रामीणों को परेशान किया जाता है अपने गीत के माध्यम से स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बताया और सरकार के साथ मुख्य धारा में जुड़ने की अपील की गई । इस गीत को सुनकर ग्राम सरपंच रमेश चेरपा के द्वारा 1000 रुपए का पुरस्कार दिया गया साथ ही 15 अगस्त को आए ग्रामीणों, छात्र, छात्राओं को भोजन कराया गया। पामेड़ में इस प्रकार के भव्य आयोजन से तोंगु डा , जारपल्ली , टेकलर के ग्रामीणों के साथ पामेड़ ग्रामीणों का पामेड़ स्कूल के शिक्षकों , बालिका आश्रम के अधीक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा ग्रामीणों के द्वारा इस प्रकार के सहयोग को देखकर भविष्य में इस कोर नक्सल क्षेत्र में जल्द ही नक्सलियों का खात्मा होते नजर आ रहा । इस पूरे आयोजन में पीसी जगममैया राव, राजबहादुर सिंग, पीसी होलकर भूपेंद्र बघेल एवं अन्य पुलिस जवानों का योगदान रहा।