थानखम्हरिया के भोलेनाथ भक्त.. हज़ारो की संख्या में ..जल अपर्ण करने पहुंचेे भोरमदेव
HNS24 NEWS August 11, 2019 0 COMMENTSबेमेतरा : थानखम्हरिया के श्रद्धालुओं ने सावन महीने के आखिरी शोमवर को भोलेबाबा पर जल अर्पण करने के लिए हजारों से अधिक लोग इस कवर यात्रा में शामिल हुए। समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने कहा की यह कवर यात्रा धर्म की यात्रा है ,इस यात्रा में 08 से 10हजार लोगों की यात्रा है और जैसे जैसे यह यात्रा बड़ती जाती है वैसे वैसे यह वृहद रूप ले लेती है। हर वर्ष यह कवर यात्रा गांव से निकलती है।
गांव की उन्नति व सुख शांति के लिए । इस वर्ष श्रद्धालुओ ने और बड चड कर भाग लिया है। वही आज जिसमे आस पास के कई गांव के लोग शामिल हुए है ,जिसमे बाजे गाजे के साथ लगभग तीन से चार हज़ार लोग शामिल हुए है। समाज सेवी बसंत अग्रवाल ने बताया कि यह धार्मिक यात्रा है मैं धर्म के माध्यम से आगे बढ़ना चाहता हूँ , काँवर यात्रा में मुझे अपार सहयोग मिल रहा है। यह यात्रा पूरे छत्तीसगढ़ ही नही पूरे मध्य भारत की शान है..यह कांवर यात्रा थानखम्हारिया के प्राचीन मंदिर कुटी धाम के नर्मदा कुंड से जल भर कर 44 किलो मीटर 24 घंटे की पैदल यात्रा चलने के बाद कबीर धाम की भोरमदेव शिवलिंग मंदिर पहुच कर जल अर्पण करेंगे ।
यह भोरमदेव शिवलिंग मंदिर 11 वी सताब्दी में बनी प्राचीन मंदिर है ..जिसमे लोग दूर दूर दे काँवर में जल भर आते है और जल अर्पण करते है ,वही भक्तगन सवांन मास में अपनी कंवर यात्रा पूर्ण कर मनोकामना पूर्ण होने की कामना करते है ।