पूर्व सरकार द्वारा मोहल्लों में पानी निकासी की नही की गई थी व्यवस्था जनता को परेशानियों से करना पड़ा सामना : विकास उपाध्याय
HNS24 NEWS August 9, 2019 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक 08 अगस्त को रायपुर शहर में पिछले 24 घंटे से लगातार होरही बारिश की वजह से गुढियारी के कई मोहल्लों संजय नगर,अशोक नगर आदि मोहल्लों के घरो में भरा पानी, बारिश का पानी भर जाने के वजह से आम जनता का जीवन हुआ अस्त व्यस्त, लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय को जैसे ही जानकारी मिली तब विधायक विकास उपाध्याय ने अपने सभी कार्यक्रम छोड़ तत्काल वार्ड में पहुच कर समस्या का समाधान किया।विकास उपाध्याय के प्रयास किया और जनता की समस्या से मिली निजात दिलाई ।
पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि जनता की शिकायत पर गुढ़ियारी स्थित संजय नगर,अशोक नगर में गली मोहल्लों के साथ लोगो के घरों में पानी भर गया है तब मैंने सर्वप्रथम वहा वार्ड में जाकर जनता की समस्या को देखकर तुरंत,तत्काल खड़े होकर मोटर लगाकर गली,मोहल्ले लोगो के घरों से निकाला गया पानी आज जो इस मोहल्ले की दशा है जो थोड़े ही पानी में मोहल्ला जलमग्न होगया है ये पूर्व की सरकार की गलत नीतियों का नतीजा है। पूर्व की सरकार ने ठीक से नियम से पानी के निकासी की व्यवस्था तक नही की। सड़के,नाली नाम मात्र के है और जो है वो गुणवक्ताहीन है ठीक से कार्य नही किया जिसकी वजह से आज पानी भराव की समस्या उत्पन्न होरही है, साथ ही अशोक नगर केनाल रोड में भी पूर्व की सरकार की गलत नीति की वजह से रोड में पानी का जमाव हुआ केनाल रोड को भी आड़ा,तिरछा बनाया गया है जब ये रोड बन रहा था उसी समय यहा की जनता ने शिकायत की थी कि रोड को ऐसे न बनाये रोड उचा है और बस्ती नीचे है और बना भी रहे है तो नीचे की नालियों को रोड की नालियो से जोड़ दिया जाए पर पूर्व की सरकार के कान में जु तक नही रेंगा। आज जो ये जल भराव की स्थिति निर्मित हुई ये उसी गलती का नतीजा है पर जो गलती पूर्व की सरकार ने की है वो गलती कांग्रेस नही करेगी ।