November 25, 2024
  • 7:08 pm स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण
  • 5:14 pm संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ में होंगे वर्ष भर कार्यक्रम
  • 4:58 pm 15 सदस्यीय केंद्रीय दल ने किया गरियाबंद व जशपुर में स्वास्थ्य सेवाओं का जायज़ा
  • 4:02 pm मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक 26 नवंबर को
  • 2:22 pm पूरे विश्व के लिए आदर्श है ‘सहकार से समृद्धि’ का भारतीय दर्शन : अमित शाह

जम्मू-कश्मीर : रविवार की आधीरात को जम्मू-कश्मीर बड़ी खबर हलचल हुई      ,सुरक्षा बल सख़्त कर दी गई है। श्रीनगर में धारा 144 लागू कर दी गई है जबकि जम्मू में कर्फ़्यू लागू कर दिया गया है। गुप्त सूत्रों से पता चला कि श्रीनगर में आधी रात से नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती और जम्मू कश्मीर पीपल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन को उनके घरों में नज़रबंद किया गया है।

सूत्रों ने बताया है कि पूरे श्रीनगर में धारा 144 लागू कर दी गई है,धारा 144 के तहत लोगों की किसी तरह की आवाजाही नहीं हो सकेगी और सभी शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहेंगे। साथ ही कई शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों को होस्टल ख़ाली करने के लिए भी कहा गया है.

श्रीनगर समेत पूरी कश्मीर घाटी में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। श्रीनगर से लैंडलाइन फ़ोन पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा है. हालाँकि श्रीनगर में कर्फ़्यू जैसी स्थिति होने के बावजूद कर्फ़्यू लागू नहीं किया गया है।

सूत्रों ने यह भी बताया है कि पुलिस अधिकारियों और ज़िलाधिकारियों को सैटेलाइट फ़ोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT