November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर : केन्द्रीय सड़क,परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी से आज लोकसभा के चेंबर में केन्द्रीय जनजाति कल्याण राज्य मंत्री रेणुका सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के सांसदों के एक प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की तथा छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्गों की स्थिति पर चर्चा कर उनसे नवीन राष्ट्रीय राजमार्गों व बायपास सडकों की स्वीकृति की मांग की. इस अवसर पर उन्हें मांग पत्र सौंपकर समस्त सांसदों ने सरगुजा, कोरिया, रायगढ़ तथा जशपुर सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अधूरे एन एच सडकों को शीघ्र पूर्ण कराने का आग्रह भी किया. मांग पत्र में अंबिकापुर, प्रतापपुर, वाड्रफनगर से उत्तर प्रदेश की सीमा और उससे आगे मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की गई है.. लखनपुर में 6 किमी बायपास सडक को स्वीकृति देने की मांग सहित राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 43 म. प्र. सीमा से मनेन्द्रगढ,अंबिकापुर, पत्थलगांव, कुनकुरी, जशपुर, होते हुए गुमला झारखंड मार्ग में मनेन्द्रगढ से अंबिकापुर के बीच 2 लेबल क्रांसिग बेलबहरा और जयनगर में आर.ओ. बी.निर्माण के स्वीकृति की मांग की गई है.. इसके अतिरिक्त सात वर्ष पूर्व घोषित अंबिकापुर, बलरामपुर, रामानुजगंज, एन एच क्र.343 के चौडीकरण, पुलों के निर्माण व घुमालदार सडकों के चौडीकरण की मांग तथा सेमरिया, वाड्रफनगर, रामानुजगंज मार्ग जिसे सैद्धान्तिक रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग की स्वीकृति मिल चुकी है उसे औपचारिक रूप से घोषित करने की मांग भी शामिल है..

इस अवसर पर केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने समस्त सांसदों को उनकी मांगों पर विचार कर शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिलाया..साथ ही केन्द्रीय मंत्री श्रीमति रेणुका सिंह को समस्त सांसदों के साथ छत्तीसगढ़ के एन एच के अधिकारियों की एक बैठक लेकर अन्य प्रस्ताव व मांगों पर चर्चा करने का निर्देश दिया..
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, सांसद संतोष पांडेय, सांसद सुनील सोनी, सांसद अरूण साव, सांसद गुहाराम अजगले, सांसद मोहन मंडावी, सांसद गोमती साय,तथा सांसद चुन्नी लाल साहू उपस्थित थे..

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT