खेल विभाग व एस.डी.एम. रायपुर इलेवन ने फाइनल में जगह बनाने ठोंकी ताल : स्मार्ट सिटी
HNS24 NEWS March 31, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर मोर रायपुर-वोट रायपुर क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत खेले गए मैच में एस. डी. एम. रायपुर इलेवन और खेल विभाग अपने मैच जीतकर सेमी फाइनल में प्रवेश कर गई। मतदाता जागरुकता के संदेश के साथ 23 अप्रैल को सभी को मतदान हेतु प्रेरित करने जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसव राजू एस. के मार्गदर्शन व स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन में इस टूर्नामेंट का आयोजन 25 मार्च से नेताजी सुभाष स्टेडियम में किया जा रहा है। 1 अप्रैल को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला होगा, जिसमे राज्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू सहित निर्वाचन से जुड़े आला अधिकारी शामिल होंगे।
दूसरे राउंड के मैच में निर्वाचन की टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। एस. डी. एम. रायपुर इलेवन की टीम की ओर से इलु ने आतिशी पारी खेलते हुए नाबाद 105 रन की पारी खेली। वहीं दूसरे छोर पर बल्लेबाज हरिओम ने 34 बहुमूल्य रन जोड़े जिसकी बदौलत 10 ओवर में 172 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए इलेक्शन इलेवन की टीम 75 रन ही बना सकी। एस. डी. एम. इलेवन के बल्लेबाज इलु “स्वीप मैन ऑफ़ द मैच” रहे।
दूसरे मुकाबले में खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने एस. डी. एम. आरंग इलेवन को 9 विकेट से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। एस. डी. एम. आरंग इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 107 रन बनाएं जिसमें बल्लेबाज भूपेंद्र ने उपयोगी 57 रन की पारी खेली। खेल विभाग ने 1 विकेट गंवाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। भूपेंद्र अपनी शानदार प्रदर्शन के बल पर “स्वीप मैच ऑफ द मैच बने”।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल