कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के ओएसडी (OSD) की पत्नी के नियुक्ति को लेकर किया बड़ा खुलासा
HNS24 NEWS July 25, 2019 0 COMMENTSरायपुर : कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के ओएसडी (OSD) की पत्नी के नियुक्ति को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के सबसे खासमखास एवं कद्दावर ओसडी अरूण बिसेन की पत्नी जागेश्वरी बिसेन की नया रायपुर विकास प्राधिकरण में आईटी कंसलटेन्ट के पद पर नियुक्ति एवं प्रतिमाह लाखों रूपया वेतन भुगतान *प्रवक्ता विकास तिवारी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित करके कहा कि भुगतान किये गये राशि की मय ब्याज वसूली की जाये एवं दोषियों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाये। प्रदेश के 25 लाख पंजीकृत बेरोजारो के साथ अन्याय करके अपने चहेतों को नियमविरुद्ध नियुक्ति क्यो दी पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा बताये…
1 नया रायपुर विकास प्राधिकरण में आईटी कंसलटेन्ट के पद पर नियुक्ति कर लाखों रू. प्रतिमाह का वेतन भुगतान।
2 रमन राज में 15 साल में 25 लाख पंजीकृत बेरोजगार एवं 25 लाख अपंजीकृत बरोजगार और मोटा वेतन अपने पूर्व सांसद पुत्र के बाल सखा की पत्नी को इससे प्रदेश के पढ़े लिखे बरोजगार युवा ठगे से महसूस कर रहे है।
3 पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को प्रदेश के पढ़े लिखे बेरोजगारो को बताना चाहिये की किस आधार और किस योग्यता के बलबूते अपने ओएसडी की पत्नि की नियुक्ति नया रायपुर विकास प्राधिकरण में करवाई क्या इस पद में प्रदेश के लाखो पढ़े लिखे बरोजगार युवाओं में यह योग्यता नहीं थी।
4 श्रीमति जागेश्वरी बिसेन जहां एक ओर नया रायपुर विकास प्राधिकरण में लाखों रूपया वेतन लेकर कार्य करना बता रही थी। जबकि उसी दौरान उन्होंने एमबीए की पढ़ाई भी कर रही थी। इस प्रकार का कार्य पूरे विश्व में कहीं देखने को नहीं मिलता है।
5 भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को देवतुल्य तो कहते है, लेकिन पूजापाठ और मोटे वेतन का आलावा बिना योग्यता के अपने अधिकारियों के परिजनों को देते है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण निगम मंडलो में नियुक्त भाजपा नेताओं का भत्ता 25 हजार से कम करके 10 हजार रू. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कर दिया था जबकि मध्यप्रदेश में यह राशि 25 हजार रूपया थी।
6 कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि उनके द्वारा की गई शिकायत की जांच कराकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के ओएसडी की पत्नि की फर्जी नियुक्ती द्वारा भुगतान किये गये राशि की वसूली कर संबंधित अधिकारियों कर नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म