November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : दिनांक 24 जुलाई 2019 बिजली दर में वीसीए चार्ज के कारण हुई बढ़ोतरी के लिए कांग्रेस ने केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार के पहले बजट के बाद पेट्रोलियम पदार्थो के दामों में वृद्धि को जिम्मेदार ठहराया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के शासनकाल में बिजली वीसीए की दर 51 पैसा प्रति यूनिट था। वर्तमान में यह दर 13 पैसे प्रति यूनिट है, जो पूर्व सरकार के वीसीए दर से 38 पैसा प्रति यूनिट कम है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने आम जनता को बिजली बिल हाफ की जो सुविधा प्रदान की है उसका लाभ बिजली के दरों में बढ़ोतरी में भी होगा 13 पैसा प्रति यूनिट बढ़ोतरी में से केवल आम उपभोक्ताओं को 6.50 पैसे ही देने पड़ेंगे। पूर्व की रमन सरकार के कार्यकाल में बिजली के वीसीए चार्ज 51 पैसा ़पर मौन रहने वाली भाजपा मोदी सरकार के द्वारा पेट्रोलियम पदार्थो की दामों में की गये वृद्धि के कारण बिजली के वीसी चार्ज में 13 पैसे की वृद्धि का विरोध कर भाजपा सिर्फ राजनीतिक नौटंकी कर रही है। भाजपा के नेताओं में नैतिकता बाकी हो तो बिजली दामों पर वृद्धि पर बयानबाजी करने के बजाये मोदी सरकार को पत्र लिखकर पेट्रोल, डीजल के दामों में की गई वृद्धि को वापस लेने की मांग करनी चाहिए। बिजली दरों में वृद्धि की मुख्य वजह कोयला परिवहन की दरों में आई तेजी है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट में पेट्रोलियम डीजल के दामों पर जो शेस लगाया गया जिसके कारण पेट्रोल और डीजल के दामों में प्रति लीटर दो रुपया की वृद्धि हुई। डीजल के दामों में वृद्धि के कारण कोयला की ढुलाई लोडिंग अनलोडिंग की दामों मे भी वृद्धि हुई है जिसका असर बिजली की दरों में वीसी चार्ज में 13 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT