चिरमिरी पुलिस ने… 35हजार के वायर चोरों को… 24घंटे के अंदर.. धर दबोचा
HNS24 NEWS July 22, 2019 0 COMMENTSचिरमिरी : कोरिया जिला के थाना – चिरमिरी में प्रार्थी स्वामीनाथ पांडे (कोरिया) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि देर रात को कालरी के सब स्टेशन के पास कोरिया कालरी से रीजनल वर्क शॉप, कालरी कालोनी, बंगाली पारा , मर्ती पारा, बजार पारा के तरफ जाने वाली 35 हजार की पी.वी.सी. केबल को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की गई, जिस पर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही में लिया गया। जिस पर कोरिया पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने गंभीरता से लेते हुए निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला व नगर पुलिस अधीक्षक कर्ण कुमार उइके के मार्गदर्शन में नगर निरीक्षक विमलेश दुबे तत्काल टीम गठित कर चौकी प्रभारी रिजवान अहमद व उनकी टीम चिरमिरी पुलिस आरक्षक संजय पांडे , विनोद तिवारी , अंबुज सिंह ,रामसिंह , प्रेम लकड़ा , चंद्रभूषण चौहान , गनपत सिंह ने 24 घंटे के अंदर आरोपी केवल सिंह पिता वीर सिंह, राजेन्द्र गोंड पिता बुरहू गोंड, राजेश पिता साय उरोव, लाल यादव , राकेश पिता धनीराम चौधरि , को पुलिस ने धरदबोचा। आरोपियों ने उक्त घटना को स्वीकारते हुए खुलासा की कि दिनांक 21 जुलाई को पीवीसी वायर की चोरी की थी ,जिसे आरोपियों ने हल्दीबाड़ी के अली खान को 80हजार लगभग में बेचना बताये। जिस पर पुलिस ने जप्त कर आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर धारा 379 ,भ द वी के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
- ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
- अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
- युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय