November 24, 2024
  • 11:31 pm मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
  • 5:22 pm  ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
  • 3:26 pm अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 3:14 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
  • 3:09 pm युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर : दिनांक 29.09.18 को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत गौरव गार्डन के सामने मैदान में एक अज्ञात पुरूष का शव पड़ा है। घटना स्थल जाकर देखने पर अज्ञात पुरूष उम्र करीबन 25 से 30 साल का शव पड़ा हुआ था तथा मृतक के बायें पसली एवं गर्दन में चोट का निशान था जिस पर थाना तेलीबांधा में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया था। मर्ग जांच के दौरान मृतक का शिनाख्त सुशील बघेल उर्फ लाला के रूप में मृतक के छोटे भाई सुरेश बघेल तथा मंगेतर दुर्गा नायक द्वारा किया गया। जांच के दौरान किसी अज्ञात आरोपी द्वारा किसी धारदार हथियार से मारकर व गला दबाकर मृतक सुशील बघेल की हत्या करना पाये जाने से थाना तेलीबांधा में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 485/18 धारा 302, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में प्रकरण में पूर्व मंे आरोपी जमुना सोनी पति तेजेन्द्र सोनी उम्र 31 साल निवासी नेहरू नगर उडिया बस्ती कोतवाली रायपुर एवं विनय वाल्दे उर्फ विक्की पिता स्व0 आकाश साहू उम्र 20 साल निवासी सूर्यानगर गोगांव गुढियारी रायपुर को गिरफ्तार किया जा चुका है एवं आरोपी आकाश साहू घटना कारित कर लगातार फरार चल रहा था। सायबर सेल एवं थाना तेलीबांधा की टीम द्वारा फरार आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी एवं इसके छिपने के हर संभावित स्थानों में रेड़ कार्यवाही की जा रही थी। इसी दौरान टीम को आरोपी की रायपुर में उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम द्वारा आरोपी आकाश साहू को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – आकाश साहू पिता नंदलाल साहू उम्र 23 साल निवासी गोगांव गुढियारी रायपुर।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT