April 22, 2025
  • 7:54 pm रायपुर के समता कॉलोनी के निवासी को आतंकी हमले में लगी गोली : जम्मू कश्मीर
  • 7:06 pm जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, राजस्थानी टूरिस्ट की मौत:सिर में गोली लगी, 5 लोग घायल; पहलगाम में बैसरन घाटी की घटना
  • 7:01 pm तेजी से कार्य करते हुए अच्छी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में सड़कों, पुल-पुलियों व भवनों के निर्माणकार्य करें पूर्ण : विष्णु देव साय
  • 6:53 pm किसानों को बेचे गए अमानक पावर वीडर की होगी जांच
  • 5:17 pm बृजमोहन अग्रवाल भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों में तत्काल ग्रीष्मकालीन अवकाश की मांग

रायपुर : एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा फरार वारंटियों की पतासाजी करते हुये थाना पंडरी रायपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 02/21 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के प्रकरण में  न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के आरोपी यासीन अली पिता सराफत अली उम्र 39 साल पता ब्लाक नं. 14 रूम नं.09 बीएसयूपी कालोनी दलदल सिवनी थाना पंडरी रायपुर को गिरफ्तार किया गया।

इसी प्रकार  थाना डी.डी.नगर में दर्ज अपराध क्रमंाक 149/20 धारा 294, 327, 307, 506बी भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में  न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के आरोपी विनय रक्सेल पिता अन्नू रक्सेल उम्र 25 साल निवासी संुंदरानी विडियो वर्ल्ड के पीछे थाना मौदहापारा रायपुर को गिरफ्तार किया गया।

उक्त दोनों आरोपियों को आज दिनांक 12.04.25 को  न्यायालय के समक्ष पेश किया जाकर जेल भेजा गया।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT