April 9, 2025
  • 9:47 pm भारत निर्वाचन आयोग का व्यापक जमीनी प्रशिक्षण कार्यक्रम तेज़ी पकड़ रहा है
  • 9:10 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. रामप्रताप सिंह
  • 8:41 pm अधिकारियों-कर्मचारियों को वर्षों से लंबित ग्रेच्युटी राशि का भुगतान
  • 8:29 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गृह विभाग की ली समीक्षा बैठक
  • 2:40 pm लाखों रूपये कीमत के हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्रियों का भण्डारण व बिक्री करने वालेे सगे भाई गिरफ्तार

*भूजल स्तर बढ़ाने करें विशेष प्रयास, रेन वाटर हार्वेस्टिंग को दें प्रोत्साहन : राज्यपाल डेका*

*जन संवेदना के साथ काम करे अधिकारी- राज्यपाल श्री रमेन डेका*

*राज्यपाल श्री डेका ने मुंगेली जिले में अधिकारियों की ली बैठक*

रायपुर 04 अप्रैल 2025// राज्यपाल रमेन डेका ने गत दिवस मुंगेली जिले के प्रवास के दौरान अधिकारियों को अपने कार्यों का विश्लेषण करने तथा जनहित के लिए पूरी संवेदना से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
राज्यपाल डेका ने घटते भूजल स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए जल स्तर बढ़ाने विशेष प्रयास करने, जल संचयन के लिए प्रेरित करने तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने जिले में तालाब एवं डबरी निर्माण योजना अंतर्गत प्रगति के संबंध में जानकारी ली तथा जल संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा डबरी निर्माण के लिए कहा।

रराज्यपाल डेका ने मुंगेली जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिले में जल संचयन, पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण, जैविक कृषि को बढ़ावा, टीबी उन्मूलन, पीएम जनमन व जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।
राज्यपाल डेका ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी ली तथा महिलाओं के आजीविका संवर्धन के लिए विशेष प्रयास करने एवं नवाचार अपनाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने जिले में ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली तथा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने एवं स्कूलों में ड्रॉप आउट रेट को काम करने के लिए विशेष प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ओडीएफ के संबंध में जानकारी ली तथा व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालय को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए कहा।
राज्यपाल ने जिले में नशे की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी ली तथा नशे के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने और सूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बढ़ती सड़क दुर्घटना पर संज्ञान लेते हुए भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भारी वाहनों के प्रवेश पर उचित रोक लगाने एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

राज्यपाल डेका ने स्व सहायता समूह की महिलाओं, एकलव्य आवासीय विद्यालय के प्रतिभावान छात्रों, वन अधिकार पट्टा, पीएम जनमन, चिरायु योजना आदि हितग्राहियों से भेंट मुलाकात की और उनसे संवाद भी किया।
राज्यपाल डेका ने दो हितग्राहियों को पीएम आवास योजना के तहत चाबी प्रदान किया और उन्हें बधाई दी। राज्यपाल श्री डेका ने टीबी मुक्त हितग्राहियों और ग्राम पंचायतों और रेडक्रास के सदस्यों, चिरायु योजना के बच्चों को भी उपहार भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान लाईवलीहुड कॉलेज मुंगेली के विद्यार्थी  तोपसिंह कुम्भकार ने अपने हाथों से बनाई हुई राज्यपाल की तस्वीर उन्हें भेंट की। डोमार सिंह बैगा ने खुमरी पहनाकर और स्व सहायता समूह की महिलाओं ने राज्यपाल को स्व निर्मित उपहार भेंट किया।

*राज्यपाल डेका ने लगाया रुद्राक्ष का पौधा, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश*

राज्यपाल डेका ने जिला कलेक्टोरेट परिसर में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत अपनी दिवंगत मां स्व. चंपावती डेका की स्मृति में रुद्राक्ष का पौधा लगाया। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे हमें ऑक्सीजन, फल, छाया और स्वच्छ वातावरण प्रदान करते हैं। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपने घरों, बगीचों, स्कूलों, कॉलेजों, शासकीय कार्यालयों एवं अन्य खाली स्थानों पर पौधे लगाकर उनका संरक्षण करें। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन का संदेश देते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण की अपील की।
इस अवसर पर कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT