November 23, 2024
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
  • 11:10 pm छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

रायपुर। कोरबा जिले के कटघोरा जेल ब्रेक की घटना को लेकर बीजेपी की जांच कमेटी ने पार्टी को रिपोर्ट सौंपी है।भाजपा ने इस सम्बन्ध में आज 17 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व गृह मंत्री व विधायक ननकीराम कंवर , विधायक सौरभ सिंह नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि विचाराधीन कैदी की मौत पर भाजपा विधायक दल ने जांच रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें रमेश कुमार की कस्टडी में हत्या होने की बात सामने आई है. विधायक ननकी राम कवर की अध्यक्षता में जांच की गई है।सरकार में कस्टोडियल जेल नया मामला नहीं है. इस पर विराम नहीं लग रहा, न ही सरकार इसे गम्भीरता से ले रही है. आने वाले समय में इसे विधानसभा में उठाया जाएगा।

मृतक रमेश कुमार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है,और मृतक के परिजनों को को कोई सहायता राशि नहीं मिली है।

विधायक सौरभ सिंह ने ने खा की 30फीट ऊंची दीवार फांदकर भाग रहे जिससे दोनों रमेश कुमार,अशोक कुमार घायल हुए। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। अशोक का पैर टूट गया और कोरबा हॉस्पिटल रिफर किया गया। और रमेश कुमार को समान्य हालत बता कर वापस जेल किया गया। 14जुलाई को रमेश कुमार को कटघोरा हॉस्पिटल ले जाया गया जहां रमेश की मौत हो गई। सौरभ सिंह ने कहा कि रमेश कुमार के  साथ  प्रताड़ना हुआ होगा जिससे उसकी मौत हो गई। जेल विभाग व जेलर अधिकारी कर्मचारी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT