November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : दिनांक 17जुलाई 2019, मुख्यमंत्री भूपेश भैया की माता स्व.बिंदेश्वरी बघेल की अनंत यात्रा प्रारंभ हो रही है,यात्रा समाप्ति भगवान श्रीहरि के वैकुंठ धाम तक कि है। कांग्रेस प्रवक्ता  विकास तिवर ने स्व.बिंदेश्वरी माता का एक संस्मरण सबके बीच लोगो के साथ साझा करते हुए कहा कि..सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री के चयन के लिये गहमागहमी चल रही थी,तब माताजी आरती की थाली में दीपक जला,फूल,गुलाल और मिठाई रख एक अलौकिक मुस्कुराहट के साथ कह रही थी,भूपेश ही मुख्यमंत्री बन कर आयेगा और मैं उसकी आरती उतारूंगी,गजब का आत्मविश्वास,गजब का धैर्य और हुवा वही वो इस माँ की तपस्या थी भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री होने की घोषणा हुई।

विकास ने बताया कि माता जी के चरण छूकर बधाई देते हुवे कहा कि- गौटनींन बधई हो तोर सपना पूरा हो गे भैया मुख्यमंत्री बन गे।

जवाब में माताजी ने मुस्कुराते हुवे कहा-
“विकास भूपेश मुख्यमंत्री बने ये सपना मोर नहीं ओखर बाबूजी के रिहिस जेन भूपेश ल बचपन से ही मुख्यमंत्री बनत देखना चाहत रिहिस,ऊंखर सपना ह आज पूरा होय हे”। विकास ने यह कहा कि मन भावुक है,अलविदा माताजी,हो सके तो लौट के आना।

हम बता दें कि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के माताजी  स्व.बिंदेश्वरी बघेल की दशगात्र आज  दिनांक 17जुलाई को है।

 

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT