February 2, 2025
  • 4:28 pm धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले विशेष समुदाय के ईमरान खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • 12:51 pm रायपुर, बिलासपुर नगर निगम चुनाव मे बंग समाज के किसी सदस्य को टिकट न मिलने से दोनों बड़े राजनीतिक दल से नाराज हैं बंग समाज
  • 12:46 pm राजिम कुंभ कल्प 2025: नए मेला स्थल पर भव्य आयोजन की तैयारियां जोरों पर
  • 12:39 pm भ्रष्टाचार, कुशासन, वादा खिलाफी वाली साय सरकार के खिलाफ जनता का आरोप पत्र : कांग्रेस
  • 11:32 am भाजपा आपकी अपनी सरकार:रामविचार नेताम

रायपुर : 2 फरवरी/ बंग समाज रायपुर महानगर की बैठक में आज राजनीतिक दलों द्वारा रायपुर एवं बिलासपुर नगर निगम चुनाव में समाज को नजरंदाज करने पर घोर नाराजगी जताते हुए सभी सदस्यों ने एक मत से असंतोष जताते हुवे कहा कि समाज का एक प्रतिनिधिमंडल दोनों बड़े राजनीतिक दल के प्रदेश अध्यक्ष को पत्र देकर अपनी आपत्ति दर्ज करायेगा। बैठक में सभी ने कहा की समाज को दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने नजरंदाज कर रायपुर नगर निगम क्षेत्र के दुसरे सबसे बहुसंख्यक समाज को नाराज कर दिया है जिससे समाज ने क्षुब्ध होकर कहा, क्यों ना इस चुनाव का बहिष्कार कर दिया जाए। बैठक में सर्वश्री तन्मय चटर्जी, विवेक बर्धन, बापी राय, बापन साहा, जय कुमार डे, सुब्रत चाकी, सुबीर साहा, शिव दत्ता (राकेश), गोपाल सामन्तो, सुशील मण्डल, राजीव चक्रवर्ती सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT