बजट में बड़े फैसले , नौकरी पेशा लोगों के लिए वित्त मंत्री की बड़ी घोषणा
HNS24 NEWS February 1, 2025 0 COMMENTSरायपुर : केंद्रीय वित्त मंत्री ने आज केंद्रीय बजट पेश किया,बजट में बड़े फैसले लिए गए,
नौकरीपेशा को बजट से सौगात*
- देश में अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल लाया जाएगा।
- 1 करोड़ गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा योजना मिलेगी।
- गिग वर्कर्स का ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
- *बजट में मध्यम वर्ग*
- 1 लाख करोड़ रुपए का अर्बन चैलेंज फंड बनेगा।
- शहरी क्षेत्र के गरीबों की आय बढ़ाने की योजना आएगी।
- एक लाख अधूरे घर पूरे होंगे, 2025 में 40 हजार नए मकान हैंडओवर किए
- *व्यापारी को बजट में क्या मिला*
- MSME के लिए लोन गारंटी लिमिट 5 करोड़ से बढ़कर 10 करोड़ होगी।
- ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर टियर-2 शहरों में बनाए जाएंगे।
- देश को खिलौना उत्पादन का ग्लोबल हब बनाने राष्ट्रीय योजना बनेगी।
- नई लेदर स्कीम से 22 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
- बिहार में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी बनेगा।
- *बजट में कॉर्पोरेट*
- बीमा क्षेत्र में निवेश के लिए FDI की सीमा बढ़ाई जाएगी।
- इंटरनेशनल ट्रेड के लिए भारत ट्रेड नेट की स्थापना होगी।
- 50 नए पर्यटन स्थल विकसित किए जाएंगे।
- 100 नए शहर उड़ान योजना से जोड़े जाएंगे।
- पहाड़ी इलाकों में नए छोटे एयरपोर्ट बनाए जाएंगे।
- मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा, वीजा नियमों में रियायत दी जाएगी।
- बिहार में नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जाएंगे।
- न्यूक्लियर एनर्जी R&D के लिए 20 हजार करोड़ रुपए का फंड।
- राज्यों में खनन सूचकांक की स्थापना होगी।
- *बजट में इनमें दी राहत*
- मोबाइल फोन सस्ते होंगे
- इलेक्ट्रिक कार सस्ती होगी
- 36 जीवन रक्षक जमा टैक्स फ्री की गई
कैंसर से जुड़ी दवाएं सस्ती होगी
अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए फोकस।
* कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन, इससे देश का कपड़ा उद्योग मजबूत बनेगा।
* किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख होगी।
* बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा, इससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा।
* छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड, पहले साल 10 लाख कार्ड जारी होंगे।
* MSME के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़, 1.5 लाख करोड़ तक का कर्ज मिलेगा।
* स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए किया जाएगा। गारंटी फीस में भी कमी होगी।
* खिलौना उद्योग के लिए मेक इन इंडिया के तहत विशेष योजना शुरू की जाएगी।
* 23 IIT में 1.35 लाख स्टूडेंट्स मौजूद – IIT पटना का विस्तार होगा।
* एक्सीलेंस फॉर आर्टिफिशियल फॉर AI के लिए 500 करोड़ रुपए का ऐलान।
* मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ाने का ऐलान।
बजट में बड़े फैसले
टैक्स बिल में दंड की जगह न्याय पर जोर
12 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री
नौकरी पेशा लोगों को वित्त मंत्री की बड़ी सौगात
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बजट को लेकर कहा..
- ऐतिहासिक बजट आज पेश किया गया है..
- इसके लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को बधाई देता हूँ,,,,
- इस तरह का बजट सिर्फ़ बीजेपी ही पेश कर सकती है,,,,
- इस बजट में मध्यम वर्ग को बहुत राहत मिला है,,,,
- कांग्रेस शासन काल में दो लाख लोगों को इनकम टैक्स भरना पड़ता था, अब उन्हें मिलेगी राहत,,,
- आज 12 लाख तक के इनकम में कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा,,,,,
- छत्तीसगढ़ में ज्यादातर लोग किसान और मध्यम वर्ग के है सभी को बहुत लाभ होगा, ,,,
- किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा को बढ़ाकर पाँच लाख कर दिया गया है,,,,कोई ब्याज नहीं
- स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी घोषणाए हुई है..कैंसर को लेकर बहुत से घोषणाए की गई है,
- दलित महिलाओं को भी पाँच लाख तक देने का प्रावधान है,इसे बहुत फ़ायदा छत्तीसगढ़ को होने वाला है,
- स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी घोषणा की गई,,,
- कैंसर दवाई पर भी बड़ी घोषणा हुई,,,,
- मध्यमवर्ग लोगों को मिलेगा राहत : सीएम विष्णु देव
- P M का नारा…”सबका साथ सबका विकास,,,,,सबका विश्वास.. सबका प्रयास”
RELATED ARTICLES
Recent Posts
- केंद्रीय बजट भारत के सुनहरे भविष्य का दस्तावेज : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- खाद सब्सिडी, खाद्य सब्सिडी, मनरेगा के बजट में कटौती अव्यवहारिक है,अन्याय है : सुरेंद्र वर्मा
- छत्तीसगढ़ से कुंभ के लिए चलाया जाएगा स्पेशल ट्रेन
- 12 नक्सलियों के जान जाने की खबर , रुक रुक कर जमकर हो रही है फायरिंग : गंगालूर
- आम बजट 2025 देश के खुशहाली का बजट: सांसद बृजमोहन