USA : अमेरिका और कनाडा ने दिया झटका, लेकिन सऊदी से आई भारतीयों के लिए खुशखबरी, बदले गए काम के नियम
HNS24 NEWS January 26, 2025 0 COMMENTSUSA : अमेरिका और कनाडा ने दिया झटका, लेकिन सऊदी से आई भारतीयों के लिए खुशखबरी, बदले गए काम के नियम
अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई करते हुए करीब 18 हजार भारतीयों को वापस भेजने का आदेश दिया है. वहीं कनाडा से भी भारतीयों के लिए बुरी खबर आई जहां 2025 में दूसरे देशों से कनाडा में पढ़ाई के लिए जाने वाले छात्रों की संख्या 5,05,162 तय की गई है. ऐसे कानूनों से उन भारतीयों को बड़ा नुकसान होने की उम्मीद है, जो बेहतर जिंदगी और रोजगार के लिए इन देशों का रुख करने का प्लान कर रहे हैं. इन सबके बीच सऊदी अरब के मानव संसाधन और सामाजिक विकास मंत्रालय ने एक ऐसा नीति की शुरुआती की है जो भारतीयों के लिए खुशी लेकर आई है. भारत के बड़ी संख्या में लोग स्किल, सेमीस्किल और अनस्किलिड लेबर के तौर पर सऊदी के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं. MEA के मुताबिक सऊदी अरब में 26 लाख से ज्यादा भारतीय रह रहे हैं.
मंत्रालय ने अब जबरन श्रम मजदूरी को खत्म करने के लिए एक नई पॉलिसी की शुरुआत की है. इसके लागू होने के बाद सऊदी अरब पहला ऐसा देश बन गया है, जिसने सुरक्षित काम के माहौल बनाने की दिशा में कदम उठाए हैं और दूसरे देशों से आने वाले मजदूरों के हितों का ख्याल रखा है. इसके लागू होने से भारत के उन मजदूरों को फायदा होगा, जो कम पढ़े लिखे हैं और सऊदी के अनौपचारिक क्षेत्रों में काम कर रहे हैं.
RELATED ARTICLES
Recent Posts
- बस्तर संभाग के 26 गांवों में पहली बार लहराया तिरंगा
- आजादी के बाद छत्तीसगढ़ के इस गांव में पहली बार तिरंगा झंडा फहराया गया
- नक्सल प्रभावित क्षेत्र में खुली विकास की नई राह: जल्द ही नक्सल आतंक से पूरी तरह मुक्त होगा बस्तर : विजय शर्मा डिप्टी सीएम
- भाजपा ने महापौर उम्मीदवारों का किया ऐलान, रायपुर से मीनल चौबे
- लाल किले में पहुंची छत्तीसगढ़ की झांकी, भारत पर्व 2025 में बढ़ाएगी शोभा