छत्तीसगढ़ : जांजगीर-चांपा दिनांक 17 फ़रवरी रविवार 2019को सारागांव थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़पार में ग्रामीणों ने रविवार को गांजा तस्कर को पकड़ा। कार में तकरीबन दो विक्टंल गांजा रखा हुआ था, जिसे पुलिस के सुपुर्द किया गया है। जानकारी के अनुसार कार में दो तस्कर थे, जो पुलिस के पकड़े जाने के डर में कार में ही गांजा को छोड़कर भाग निकले। ग्रामीणों ने एक तस्कर को दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक कोरबा के पुराना कांशी नगर का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
सारागांव पुलिस को रविवार की सुबह मुड़पार के ग्रामीणों ने फोन पर घटना की सूचना दी। ग्रामीणों ने बताया कि एक लक्जरी कार क्रमांक सीजी08 के 0910 में दो युवक सवार है, जिनकी कार में अवैध गांजा है वे कार को छोड़कर भाग रहे थे। एक युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस तत्काल मुड़पार गांव पहुंची और कार समेत गांजा को अपने कब्जे में ले लिया। पकड़े गए युवक से पुलिस ने पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम कृष्णादास और निवासी कांशीनगर कोरबा बताया।
युवक कहां से गांजा ला रहे थे और कहां खपाने के फिराक में थे इस बात की पूछताछ पुलिस कर रही है। पुलिस गांजे की तौल कराते हुए आरोपी से पूछताछ कर रही है। गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस एनडीपीएस की धारा 20 बी के तहत जांच पड़ताल कर रही है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल