November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

छत्तीसगढ़ : रायपुर दिनाँक 12 नवम्बर को उत्तर विधानसभा में चुनाव बहुत की दिलचस्प नजर आ रहा है। एक ओर जहां लगातार इस क्षेत्र से विधायक चुने जा रहे बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ कांग्रेस ने कन्हैया अग्रवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है। जिसे भाजपा एक कमजोर प्रत्याशी के रुप देख रहे हैं वहीं कन्हैया अग्रवाल के समर्थन में विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं ने कमान सम्हालते हुए उनके पक्ष में मतदान करने के लिए वोट मांगे।
कन्हैया अग्रवाल ने परिवर्तन ही संकल्प कांग्रेस ही विकल्प का नारा लिए अपने निकटत्म प्रतिद्धंद्धी बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ जोरशोर से चुनाव प्रचार करते हुए अपने द्वारा किए गए प्रयासों का जिक्र करते हुए मतदाताओं से वोट मांग रहे हैं। विधायक द्वारा विगत 15 सालों में विकास का वादा करने के नाम पर वोट मांग रहे हैं, जबकि क्षेत्र में कुछ भी विकास नहीं हुआ है, विकास के नाम पर बस वोट मांगने के अलावा और कुछ भी नहीं किए। न यहां अच्छी सड़कें और न ही जनउपयोग सुविधाएं।
कन्हैया अग्रवाल ने सोमवार को मोतीलाल नेहरु वार्ड, ले. अरविंद दीक्षित वार्ड, मदर टेरेसा वार्ड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों से आर्शीवाद लिया वहीं अपने चिर-परिचितों से अपने पक्ष में मतदान करने के लिए वोट भी मांगे। इसके अलावा वार्ड की महिलाओं ने कमान अपने हाथ में लेते हुए अमरपुरी, सुंदनगर, चंगोराभाठा, टिकरापारा, संजय नगर, पुरानीबस्ती, लाखेनगर में मतदाओं से कन्हैया अग्रवाल के समर्थन में मतदान करने की अपील की।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT