गरियाबंद (CG Gariaband Naxal Encounter) :: डबल इंजन की सरकार का दावा है कि 2026 में छत्तीसगढ़ नक्शल मुक्त हो जाएगा, इसी कसावट में छत्तीसगढ़ की जवानों ने आज 20 नक्सली को ढेर किया है। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सोमवार को हुई मुठभेड़ में 20 नक्सली मारे गए हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर प्रदेश के पुलिस जवानों की जज्बे की सराहना भी की है।
सर्च ऑपरेशन जारी है और माना जा रहा है कि अभी और शव मिल सकते हैं। वहीं, नक्सली भी रुक-रुक कर गोलीबारी कर रहे हैं।
सोमवार शाम से सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ मैनपुर थाना क्षेत्र में कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान 19 नक्सलियों के शव मिले।
मारे गए नक्सलियों में ओडिशा प्रमुख भी शामिल
मारे गए नक्सलियों में सेंट्रल कमेटी का सदस्य मनोज और स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य गुड्डू भी शामिल हैं। मनोज एक करोड़, तो गुड्डू 25 लाख रुपए का इनामी था। मनोज ओडिशा राज्य प्रमुख भी था।
इसी तरह 1 करोड़ का इनामी नक्सली केंद्रीय कमेटी मेंबर जयराम उर्फ चलपती भी मारा गया है। मरने वालों में महिला नक्सली भी शामिल हैं। अन्य नक्सलियों की पहचान की जा रही है।
नक्सलियों के पास से एसएलआर राइफल और ऑटोमेटिक हथियार बरामद हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
सोमवार की मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन के लिए E30,कोबरा 207, सीआरपीएफ 65 एवं 211 बटालियन, एसओजी नुआपाड़ा की संयुक्त पार्टी रवाना हुई थी।
RELATED ARTICLES
Recent Posts
- थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत खोखोपारा स्थित पंकज गार्डन में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री करते आरोपियों को पकड़ा गया रंगे हाथ
- सरकारी वेतनभोगी मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार का भाजपा की नैरेटिव टीम का संयोजक होना आपत्तिजनक : कांग्रेस
- सरकार भुगतान नहीं कर रही मरीज ईलाज के अभाव में भटक रहे है : कांग्रेस
- भारत पर्व में दिखेगी छत्तीसगढ़ की जनजातीय परंपराओं और रामनामी समुदाय की झलक
- शहरी एवं ग्रामीण दोनों चुनावों में कांग्रेस जीतेगी : दीपक बैज