सरकारी वेतनभोगी मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार का भाजपा की नैरेटिव टीम का संयोजक होना आपत्तिजनक : कांग्रेस
HNS24 NEWS January 22, 2025 0 COMMENTSरायपुर/22 जनवरी 2025। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के द्वारा गठित नॉरेटिव व कंटेंट टीम में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा को संयोजक बनाया जाना आपत्तिजनक है। पंकज झा मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में अवर सचिव का दर्जा प्राप्त है, सरकार उनको शासकीय कर्मचारी की भांति वेतन भत्ते आदि सुविधायें दे रही वे सरकारी कर्मचारी माने जायेंगे वे राजनैतिक दल के कार्यकर्ता की भांति कैसे काम कर सकते है? मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पंकज झा को तत्काले मीडिया सलाहकार पद से हटाये। राज्य निर्वाचन आयोग भी संज्ञान में ले प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है उसके बाद सरकारी वेतनभोगी लाभ लेने वाले पंकज झा आखिर एक राजनीतिक दल में चुनाव समिति में संयोजक कैसे हो सकते है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा के नगरीय निकाय चुनाव के लिए गठित नैरेटिव व कंटेंट टीम पर तंज कसते हुये कहा कि भाजपा नगरीय निकाय चुनाव में मोदी की गारंटी में से कितनी गारंटी पूरी हुई है और साय का सुशासन के नारा से जनता को कितना लाभ हुआ है यह बताने में असमर्थ है। इसलिए नैरेटिव व कंटेंट टीम बनाकर नगरीय निकाय चुनाव में नफरत, वैमनस्यता, हिंदू मुस्लिम, का विवाद पैदाकर चुनाव को प्रभावित करने का षड्यंत्र रच रही है। वैसे तो भाजपा जन्मजात ही नफरत फैलाने वाली पार्टी है। भाजपा कभी काम के दम पर चुनाव नही लड़ सकती है क्योंकि ये चुनाव में जनता को घोषणा कर के बड़े-बड़े ख्वाब दिखाये थे अब उन वादों को पूरा करने में भाजपा सरकार के पसीने छूट रहे है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के द्वारा नगरीय निकाय चुनाव में नफरत प्रोपोगंडा फैलाया जाएगा उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। जनता के बीच भाजपा नफरती चेहरा उजागर हो गया है कि भाजपा नफरत उन्माद हिंसा फैलाने वाली पार्टी है और भाजपा को इसका मुंहतोड़ जवाब जनता भी देगी।
RELATED ARTICLES
Recent Posts
- थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत खोखोपारा स्थित पंकज गार्डन में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री करते आरोपियों को पकड़ा गया रंगे हाथ
- सरकारी वेतनभोगी मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार का भाजपा की नैरेटिव टीम का संयोजक होना आपत्तिजनक : कांग्रेस
- सरकार भुगतान नहीं कर रही मरीज ईलाज के अभाव में भटक रहे है : कांग्रेस
- भारत पर्व में दिखेगी छत्तीसगढ़ की जनजातीय परंपराओं और रामनामी समुदाय की झलक
- शहरी एवं ग्रामीण दोनों चुनावों में कांग्रेस जीतेगी : दीपक बैज