सुरक्षाबलों की अद्वितीय रणनीति और समर्पण ने नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में एक नया इतिहास रचा : उपमुख्यमंत्री शर्मा
HNS24 NEWS January 21, 2025 0 COMMENTSरायपुर, 21 जनवरी 2024-गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रविवार रात से अब तक चले जॉइंट ऑपरेशन में 14 नक्सलियों को मार गिराया गया है। इस ऑपरेशन में एक बड़ी सफलता के रूप में उड़ीसा कैडर के सीसी मेंबर जयराम को भी ढेर किया गया है, जिन पर करोड़ों रुपये का इनाम था। यह ऑपरेशन छत्तीसगढ़ और उड़ीसा पुलिस के जॉइंट प्रयास का नतीजा है, जो नक्सलियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक है। दो दिनों तक चले इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने कई ऑटोमेटेड हथियार भी बरामद किए हैं। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए नियत नेलानार योजना लाई गई है। यह योजना नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने में प्रभावी साबित हो रही है और बस्तर के गांवों में बड़े बदलाव का प्रतीक बन रही है। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि पिछले एक साल में छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सल मोर्चे पर आक्रामक कदम उठाए हैं। तेलंगाना, महाराष्ट्र और उड़ीसा के साथ लगे छत्तीसगढ़ के सभी बॉर्डर्स पर जॉइंट ऑपरेशन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के संकल्प और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में डबल इंजन सरकार ने नक्सलवाद उन्मूलन के लिए मजबूत कदम उठाए हैं।
उपमुख्यमंत्री ने दोहराया कि अमित शाह के नेतृत्व में भारत सरकार ने मार्च 2026 तक सशस्त्र नक्सलवाद को देश से पूर्णतः समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। छत्तीसगढ़ सरकार इस दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। यह ऑपरेशन सुरक्षाबलों की अद्वितीय रणनीति और समर्पण का परिणाम है, जिसने नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में एक नया इतिहास रच दिया है।
RELATED ARTICLES
Recent Posts
- सरकार बीएड शिक्षकों का तत्काल समायोजन करे : सुरेंद्र वर्मा
- सांसद बृजमोहन के बेटे आदित्य के विवाह समारोह में देशभर से शामिल हुई प्रमुख हस्तियां
- जनता से डरी कांग्रेस, घोषणा पत्र के लिए नहीं मांगे सुझाव : संजय श्रीवास्तव
- थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत खोखोपारा स्थित पंकज गार्डन में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री करते आरोपियों को पकड़ा गया रंगे हाथ
- सरकारी वेतनभोगी मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार का भाजपा की नैरेटिव टीम का संयोजक होना आपत्तिजनक : कांग्रेस