January 9, 2025
  • 12:00 am जिला गठन के बाद पहली बार हुई परामर्शदात्री समिति की बैठक, कर्मचारियों की मांगों पर कलेक्टर ने लगाई मुहर, त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश
  • 11:56 pm पिछड़ा वर्ग आरक्षण के नाम भाजपा सरकार का धोखा
  • 10:38 pm छत्तीसगढ़ में नागरिकों को सशक्त करने डिजिटल गवर्नेंस मॉडल: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
  • 6:09 pm विष्णुदेव साय कैबिनेट का विस्तार जल्द होगी: सीएम विष्णु देव साय
  • 2:49 pm आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब की उपस्थिति में ग्राम पंचायत नवागांव (खु.) में करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण एवँ भूमिपूजन संपन्न

रायपुर । बीजापुर के पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की नृशंस हत्या के विरोध में शनिवार को पत्रकारों ने रायपुर प्रेस क्लब के बाहर धरना दिया और राजभवन तक शांति मार्च निकाला। हालांकि राजभवन के रवैये से पत्रकारों में भारी नाराजगी देखी गई।
राजभवन तक शांति मार्च करते हुए पहुंचे पत्रकार उस वक्त नाराज हो गए जब जिला प्रशासन और पुलिस के कुछ अधिकारियों ने पत्रकारों को बीच रास्ते में ही रोक दिया और राजभवन के बाहरी गेट को भी बंद कर दिया। पत्रकार, राजभवन के भीतर जाकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपना चाहते थे, मगर राजभवन से कुछ दूरी पर ही इस कदर रोके जाने का सभी ने विरोध किया। काफी देर तक पत्रकार भीतर जाने दिए जाने की मांग करते रहे, मगर अधिकारियों ने उन्हें जाने नहीं दिया। अधिकारियों के इस रवैया से आहत रायपुर प्रेस क्लब के महासचिव डॉ. वैभव सिंह पांडेय ने गेट के बाहर ही ज्ञापन पढ़कर सभी को सुनाया। जिसमें राज्यपाल से पूरे मामले में हस्तक्षेप करते हुए कार्रवाई की मांग की गई थी। इसके बाद पत्रकारों ने तयशुदा कार्यक्रम के तहत डॉ. भीमराव अंबडेकर चौक पहुंचे और डॉ. आंबेडकर की मूर्ति के समक्ष पत्रकार साथी मुकेश को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखा। रायपुर प्रेस क्लब ने निर्णय लिया है कि न्याय के लिए अन्याय के विरुद्ध लड़ाई जारी रहेगी. पत्रकारों ने राज्य सरकार से छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। इस धारना और शांति मार्च में बड़ी संख्या में रायपुर के पत्रकार शामिल हुए।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT