January 11, 2025
  • 12:03 pm पत्नी और ढाई वर्ष की बेटी की हत्या करते हुए झोपड़ी में आग लगाते हुए शव को जला दिया
  • 11:57 am महादेव घाट में आईईडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ जवान घायल
  • 11:53 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खोला शासकीय सेवा का पिटारा
  • 7:47 pm टीवी पत्रकार खुद ही हुआ करोड़ो रूपये का ठगी का शिकार,
  • 6:34 pm डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कर रही है काम : शिवराज सिंह चौहान

रायपुर : निमोरा पुल के पास रायपुर मे नकली पनीर फैक्ट्री में छापा, 4000 किग्रा नकली पनीर एवं पैकेजिंग सामग्री जप्त।

कार्यलय खाद्य एवम औषधि प्रशासन को यह सूचना मिली थी कि निमोरा पुल के पास रायपुर में बिना दूध का प्रयोग किये हुए अन्य इनग्रेडिएंट्स डालकर गंदगी में नकली पनीर का निर्माण कराकर पैक किया जा रहा था जिसमे खाद्य एवम औषधि प्रशासन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने निमोरा पुल के पास रायपुर की एस जे मिल्क प्रोडक्ट्स रायपुर मलिक आकाश बंसल में छापा मार कार्यवाही की जिसमे मौके में संचालक के द्वारा डुप्लीकेट पनीर बनाते हुए पनीर का 4000 kg पनीर का स्टॉक पकड़ा , मौके में किसी भी प्रकार के दस्तावेज जैसे स्टॉक रजिस्टर , किट रहित प्रणाम पत्र , पोषणकारी मान जैसे प्रोटीन की मात्रा आदि की जानकारी भी नही देकर गलत जानकारी दी गई थी साथ ही साथ जो पानी से पनीर बनाया जा रहा था वह गंदा है पनीर का कुल लागत लगभग 918750 रुपया है

पूरी कार्यवाही में खाद्य एवम औषधि प्रशासन विभाग के नियंत्रक चंदन कुमार सर के निर्देशन में की गई टीम में सहायक आयुक्त मोहित बेहरा , नितेश मिश्रा , खाद्य सुरक्षा अधिकारी राखी ठाकुर , साधना चंद्राकर,सिद्धार्थ पांडे , अजित बघेल , संतीश राज mftl स्टाफ आदि शामिल थे

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT