January 10, 2025
  • 10:33 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना कर राज्य की खुशहाली और समृद्धि की कामना की
  • 6:37 pm गौमांस बिक्री करने वाले आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार
  • 4:39 pm HMPV को लेकर आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश तैयार किए जाने हेतु तकनीकी समिति का गठन
  • 3:09 pm देश भर के सुप्रसिद्ध डॉक्टर एकत्रित होंगे छत्तीसगढ़ के शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में
  • 3:02 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रयासों से बेहतर हुई जशपुर जिले की स्वास्थ्य सुविधाएं

रायपुर, दिसम्बर 31: सर्व सनातन हिन्दू समाज के बैनर तले अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने सक्ती(छ ग) में पांव पखारकर 651 धर्मान्तरित परिवारों की पुनः सनातन धर्म में घर वापसी कराया ।

आज मंगलवार को रायपुर में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख और भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि मैं अपने पिता हिन्दू कुल तिलक श्री दिलीप सिंह जूदेव,जो घर वापसी के प्रणेता थे और सनातन धर्मं को बचाने के लिए छत्तीसगढ़ सहित पुरे भारत में घर वापसी कार्यक्रम के माध्यम से कई हजारों धर्मान्तरित परिवारों को पुनः सनातन धर्म में घर वापसी कराया । मैं अपने पिता के घर वापसी के पुनीत कार्यक्रम के माध्यम से धर्मान्तरित परिवारों की पुनः सनातन धर्म में वापसी करवा रहा हूँ l
इसी कड़ी में दिनांक रविवार, 29 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले मुख्यालय में सर्व सनातन हिन्दू समाज के तत्वाधान में विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमे पांव पखारकर 651 धर्मान्तरित परिवारों की पुनः सनातन धर्म में घर वापसी कराया गया l
इस विराट हिन्दू समागम में जामड़ी पाटेश्वर धाम के संत रामबालक दास ,साध्वी प्रज्ञा , मटकू द्वीप के संत राम रूप दास , अजय उपाध्याय, विविध संत समाज के प्रमुख, धर्म जागरण के पूर्व अखिल भारतीय सह प्रमुख राजेंद्र , धर्म जागरण प्रांत प्रमुख राज कुमार चंद्रा, बस्तर सांसद महेश कश्यप, जांजगीर चाम्पा सांसद कमलेश जांगड़े  सक्ती महाराज धर्मेंद्र सिंह, धर्मसेना के सुरेंद्र बहादुर सिंह ,शौर्य प्रताप सिंह जूदेव एवं विभिन्न समाज के प्रमुख एवं हजारों की संख्या में धर्म प्रेमी भी उपस्थित थे l
प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि ईसाई मिशनरियों द्वारा विगत कई वर्षो से सक्ती एवं आसपास के जिलों में धर्म परिवर्तन का विष फैलाया जा रहा है। धर्मान्तरण से चुनाव प्रभावित हो रहा हैं और पूरे क्षेत्र की डेमोग्राफी बदल रही है l यह अत्यंत गंभीर और चिंता का विषय है।
प्रबल प्रताप सिंह ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण एक बहुत बड़ी सांस्कृतिक समस्या है। खासकर जनजातीय क्षेत्र धमांतरण के लिए अतिसंवेदंशील हो गया है। ईसाई मिशनरीज भोले भाले प्रकृति पूजक समाज को भ्रमित कर मतांतरित करा रहे हैं। मिशनरीज धर्म परिवर्तन के लिए प्रोजेक्ट चला रहे हैं। गरीब लोग मतांतरित होकर अपने मूल संस्कृति को छोड़ रहे हैं और उन्हें असभ्य और सनातन धर्मं वोरोधी बनाया जा रहा है जो समाज और देश के खतरनाक है । आज जनजातीय समाज के पहचान पर भी संकट आ गया है। कई गांवों में मूल संस्कृति के साथ जी रहे जनजाति और मतांतरित वर्ग में तनाव देखने को मिल रहे हैं। बस्तर और छत्तीसगढ़ के अन्य क्षेत्रों में पिछले वर्ष कई घटनाएं भी हुई थी। छत्तीसगढ़ जो की शांति का टापू कहा जाता था लेकिन ईसाई मिशनरियों के द्वारा धर्मान्तरण के माध्यम से परिवार और समाज को तोडा जा रहा है ।
ऐसे में हम सबका दायित्व है कि सदियों से अपने सांस्कृति विरासत को बचाए रखने वाले जनजातीय समाज को सुरक्षा दें और जो मिशनरियों के बहकाबे में आकर लोभ और दबाव में धर्मांतरित हो गए हैं । उन्हें अपने मूल संस्कृति में लौटने का अवसर दें। उन्हें अपने अतीत की समृद्ध संस्कृति में वापस लाएं। कई हजार लोग ईसाई धर्म को त्याग करते हुए अपनी मूल संस्कृति में लौट भी आए हैं।
प्रबल ने आगे कहा कि सनातन संस्कृति को छद्म हिन्दुओं से सबसे बड़ा खतरा हैं। यह गुप्त ईसाइयत (क्रिप्टो क्रिस्चिनीटी ) हमारे हिन्दू समाज रहकर छल पूर्वक धर्म परिवर्तन को बढ़ावा देते हैं और स्लीपर सेल्स की तरह कार्य करते हैं। इनका पर्दाफाश करके इनपर सख्त कारवाई करना अति आवश्यक है।”
प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने प्रदेश और देश के सभी धर्मान्तरित परिवारों से सनातन धर्मं में वापसी की अपील की है ताकि भारत को तोड़ने से बचाया जा सके और प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के 2047 तक विकसित भारत बनाने के सपने को पूरा किया जा सके ।
प्रबल प्रताप सिंह जूदेव आगे बताया कि धर्म सेना के सक्ति जिला अध्यक्ष श्याम चौहान को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया । चौहान जी को पैसा देकर धर्म परिवर्तन के लिए मिशनरी माफिया द्वारा प्रयास किया गया पर वें सनातनी बने रहें ।
बस्तर के खेम नेताम को भी सम्मानित किया गया, खेम जी मिशनरी माफिया के विरुद्ध संघर्ष किया और वें जिसके कारण वें 6 महीने जेल में रहें । दोनों सनातनी योद्धाओ का मंच पर अभिनन्दन किया गया l कार्यक्रम की संयोजिका अंजू गभेल , श्याम कुमार चौहान, रूपेंद्र गभेल एवं धर्म सेना की टीम के अथक प्रयास से विराट हिन्दू सम्मेलन सफल हुआ l
आज की इस पत्रकार वार्ता में छठ महापर्व आयोजन समिति महादेव घाट रायपुर के प्रमुख राजेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT