January 9, 2025
  • 12:00 am जिला गठन के बाद पहली बार हुई परामर्शदात्री समिति की बैठक, कर्मचारियों की मांगों पर कलेक्टर ने लगाई मुहर, त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश
  • 11:56 pm पिछड़ा वर्ग आरक्षण के नाम भाजपा सरकार का धोखा
  • 10:38 pm छत्तीसगढ़ में नागरिकों को सशक्त करने डिजिटल गवर्नेंस मॉडल: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
  • 6:09 pm विष्णुदेव साय कैबिनेट का विस्तार जल्द होगी: सीएम विष्णु देव साय
  • 2:49 pm आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब की उपस्थिति में ग्राम पंचायत नवागांव (खु.) में करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण एवँ भूमिपूजन संपन्न

रायपुर। वोकल फॉर लोकल की अलख जगाने के लिए स्वावलंबन की पहचान बन चुका बहुप्रतीक्षित स्वदेशी मेला इस बार आठ दिवस के लिए आयोजित होगा। जी.ई.रोड स्थित साइंस कॉलेज ग्राउंड में गुरूवार को स्वदेशी जागरण फाउंडेशन की इकाई भारतीय विपण विकास केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत् स्वदेशी मेला स्थल का विधिविधान व वैदिक मंत्रोपचार के साथ भूमि पूजन संपन्न हुआ। स्वेदशी मेला प्रबंधक सुब्रत चाकी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों सहित समूचे देश की स्थानीय अनूठी कलाकृतियों, उत्पादों को मंच प्रदान किया जा रहा है। देशीपन की महक और भी इस बार निखर कर आएगी। इस अवसर पर नवीन कार्यकारिणी के मेला संयोजक प्रवीण मैशेरी ने कहा कि स्थानीय विक्रेताओं के देसी सामानों सहित लोककलाओं और पंरपराओं को भी जनमानस के समक्ष लाया जाएगा। मेला सह संयोजक अमरजीत सिंह छाबड़ा ने कहा कि 350 से ज्यादा स्टॉलों के माध्यम से कई तरह की उपयोगी सामग्रियां लोगों के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी। मेला सह संयोजक मनीषा सिंह ने बताया कि प्रतिदिन होने वाले संध्याकालीन कार्यक्रमों के लिए महिलाओं की टीम शहर के स्कूल-कॉलेजों में जाकर प्रतिभागिता करने के लिए प्रेरित व आमंत्रित कर रही हैं। मेला में जहां एक ओर देशीपना लिए हुए स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया जाएगा। वहीं मेले में प्रतिदिन दोपहर में बच्चों, महिलाओं व युवाओं की रचनात्मक प्रतिभा निखरने के लिए कई तरह की प्रतियोगिताएं होगीं। साथ जनजागरूकता के लिए सामाजिक सरोकार के विषयों पर प्रबुद्धजनों द्वारा संगोष्ठियां भी होंगी। कार्यक्रम में प्रांत संयोजक जगदीश पटेल, स्वागत समिति अध्यक्ष सुनील अग्रवाल बसना, रवींद्र सिंह, अमर बंसल, दिग्विजय भाकरे, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, आशु चंद्रवंशी, प्रवीण देवड़ा, डॉ. ईला गुप्ता, शीला शर्मा, शताब्दी पांडेय, आरती दुबे , हर्षिला रूपाली शर्मा , रेहाना खान, श्रीमती सुषमा झा , इंदर जैन, सुनीता पाठक , ललित जैन सरोज कुमार सिंह, चितरंजन ठाकुर, अर्चना वोरा, मालती माहुली, तृप्ति चैहान, अमृता श्रीवास्तव, मंजुला जैन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT