December 18, 2024
  • 3:33 pm उन्नत कृषि तकनीक को अपनाकर चौतू नेताम बना सफल कृषक
  • 2:08 pm रायपुर के केन्द्रीय कार्यालयों ने राजभाषा कार्यशाला के साथ मनाया राजभाषा सम्मान दिवस का आयोजन किया
  • 2:03 pm भारतीय रेल के 101 रेल कर्मियों को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार
  • 1:59 pm सिंहदेव के बयान पर भाजपा प्रवक्ता गुप्ता की प्रतिक्रिया
  • 1:51 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ राज्य उपचार्यगृह तथा रोगोपचार संबंधी स्थापनाएं अनुज्ञापन नियम 2013 का हुआ सरलीकरण

रायपुर ,17 दिसम्बर 2024/महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर उन्हें नमन किया है। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में सतनाम पंथ का प्रचार किया | छत्तीसगढ़ में सतनाम पंथ के अनुयायी गुरू घासीदास के संदेशों और उनकी जीवनी का प्रसार पंथी गीत व नृत्यों के जरिए भी व्यापक रूप से हुआ। यह छत्तीसगढ़ की प्रख्यात लोक विधा भी मानी जाती है | राजवाड़े ने कहा कि गुरु घासीदास जी ने समाज के लोगों को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा दी | उन्होंने न सिर्फ सत्य की आराधना की बल्कि समाज में नई जागृति पैदा की और अपनी तपस्या से प्राप्त ज्ञान और शक्ति का उपयोग मानवता की सेवा के कार्य में किया | इसी प्रभाव के चलते लाखों लोग संत गुरु घासीदास बाबा के अनुयायी हो गए | फिर इसी तरह छत्तीसगढ़ में सतनाम धर्म की स्थापना हुई | मैं पुनः बाबा गुरु घासीदास जी को नमन करती हूं |

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT