रेल सुरक्षा बल पोस्ट राजनांदगांव की टीम ने जनशताब्दी एक्सप्रेस के ऐ सी डिब्बो में पत्थर मारने वालों को आधे घंटे के अंदर पकड़ा
HNS24 NEWS December 14, 2024 0 COMMENTSराजनांदगांव : रेल सुरक्षा बल पोस्ट राजनांदगांव की टीम ने जनशताब्दी एक्सप्रेस के ऐ सी डिब्बो में पत्थर मारने वालों को आधे घंटे के अंदर पकड़ा। दिनांक-12.12.2024 को समय-16.27 बजे आरपीएफ मण्डल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष नागपुर एवं ट्रेन नंबर 12070 में तैनात अनुरक्षण दल से सूचना प्राप्त हुई कि गाडी सं.-12070 जनशताब्दी एक्सप्रेस के कोच नं.-सी/3 में राजनांदगांव स्टेशन से रवाना होने के बाद गौरीनगर फाटक से आगे रेलवे किमी नं.-895/12-14 के पास बाहर से पत्थर लगा है, जिससे उक्त ट्रेन के कोच नं.-सी/3 के चेयर नंबर-14,15,17,18 की खिडकी का कांच चटक गया है। उक्त सूचना पर तुरंत पोस्ट प्रभारी रे.सु.ब. राजनांदगांव निरीक्षक तरूणा साहू श्री एन. जयाप्रकाश सहा सुरक्षा आयुक्त रेसुब नागपुर को सूचना देते हुए उनके निर्देशन में प्र.आ. राजेन्द्र रायकवार आरक्षक प्रमोद यादव के साथ तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुये तो गौरीनगर फाटक से आगे रेल लाईन किनारे-किनारे से घटनास्थल पर पहुंचे तो 02 छोटे लडकों को मौके पर मौजूद पाकर उन्हें रोककर उनसे प्रेमपूर्वक पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपना नाम व पता बताया आगे और विश्वास में लेकर ट्रेन में हुई पत्थरबाजी की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वह दोनों दोस्त हैं एवं आगे इमली के पेड से इमली तोडने के लिये गये थे, वापस लौटते वक्त दोनों आपस में एक-दूसरे से ज्यादा पत्थर फेंकने की होड लगा रहे थे इसी दौरान राजनांदगांव स्टेशन साईड से एक ट्रेन को आते देख उसके AC डिब्बों के कांच पर निशाना लगा रहे थे और ट्रेन के डिब्बे पर पत्थर फेंक दिया जो कि ट्रेन के कांच में लग गया, उन्हें नहीं पता था कि गाडी का कांच टूट जायेगा या किसी को चोट लग जायेगी एवं उक्त घटना में अपनी गलती स्वीकार की। बाद उक्त दोनों विधि से संघर्षरत किशोरों के बताए अनुसार फोन के माध्यम से उनके अभिभावकों को बुलाया गया एवं विधिवत कार्यवाही कर रेल अधिनियम की धारा 153 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13073/116
R.O.No: 13073/116
R.O.No: 13073/116
R.O.No: 13073/116
RO.No: 13047/85
RO.No: 13047/85
RO.No: 13047/85
RO.No: 13047/85
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खोला शासकीय सेवा का पिटारा
- मोवा ओवरब्रिज की गुणवत्ताहीन मरम्मत पर बिफरे उप मुख्यमंत्री अरुण साव
- पत्नी और ढाई वर्ष की बेटी की हत्या करते हुए झोपड़ी में आग लगाते हुए शव को जला दिया
- महादेव घाट में आईईडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ जवान घायल
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खोला शासकीय सेवा का पिटारा