January 16, 2025
  • 11:57 pm ःः प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 15.01.2025 जिला राजनांदगांव:ः 👉🏿 बसंतपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत् वारंटियो पर बड़ी कार्यवाही । 👉🏿 वर्ष 2018 – 2019 से लगातर फरार थे स्थायी वारंटी 👉🏿 रायपुर शहर से स्थायी वारंटियों को किया गया गिरफ्तार। 👉🏿 थाना बसंतपुर पुलिस ने अलग-अलग 10 मामले के 02 स्थायी वारंटियों एवं अलग-अलग 04 मामले के 02 गिरफ्तारी वारंटी को भेजा जेल  नाम वारंटी – 1. रवि गुप्ता पिता प्रकाश गुप्ता उम्र लगभग 50 साल निवासी इंदिरा नरगर, पानी टंकी के सामने थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव। 2 विवेक बेलावाला पिता स्व0 हर्षद बेलावाला, निवासी कामठी लाईन, राजनांदगांव । 3 हरिश कुमार साहू पिता स्व0 राकेश साहू निवासी बसंतपुर , थाना बसंतपुर। –00– पुलिस महानिरीक्षक, श्रीमान दीपक कुमार झॉ, राजनांदगांव रेंज, राजनांदगांव एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में शहर के असमाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में राजनांदगांव शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में वर्ष 2018-2019 से फरार चल रहे, स्थायी वारंटी को विशेष अभियान चला कर, गिरफ्तार किया गया है। जिस तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक, श्री पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बसंतपुर एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित किया जाकर। माननीय न्यायालय से जारी अंतर्गत धारा 138 एन0आई0एक्ट के मामलों में विगत वर्ष 2019 से लगातार फरार चल रहे स्थायी वारंटी को पता तलाश कर, गिरफ्तार किया गया। जिसका प्रकरण क्रमांक 1347/19, 1349/19, 1682/19, 2621/19, 466/21 , 1694/21, 542/21, 2149/21, 1690/21 अंतर्गत धारा 138 एन0आई0एक्ट के मामले में रवि गुप्ता पिता प्रकाश गुप्ता उम्र लगभग 50 साल निवासी इंदिरा नरगर, पानी टंकी के सामने थाना बसंतपुर का जारी अलग-अलग 09 मामले स्थायी वारंट एवं प्रकरण क्रमांक 337/20, 2514/23, 2513/23 अंतर्गत धारा 138 एन0आई0एक्ट 03 गिरफ्तारी वारंट। माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 2704/2018 अंतर्गत धारा 138 एन0आई0एक्ट के मामले में आरोपी विवेक बेलावाला पिता स्व0 हर्षद बेलावाला, निवासी कामठी लाईन, राजनांदगांव का जारी स्थायी वारंट। माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 4703/24 अंतर्गत धारा 34(1) आबकारी एक्ट के मामले में आरोपी हरिश कुमार साहू पिता स्व0 राकेश साहू निवासी बसंतपुर , थाना बसंतपुर। उपरोक्त स्थायी वारंटी वर्ष 2018-2019 से फरार चल रहे थे। जिसका पता तलाश के दौरान मुखबीर से सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु तुरंत टीम रवाना किया गया। जहॉ पर टीम द्वारा वारंटियो का पता तलाश कर पकडा गया। इस प्रकार थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा 10 स्थायी वारंट एवं 04 गिरफ्तारी वारंट तामील कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, थाना प्रभारी बसंतपुर, प्र0आर0 दीपक जायसवाल, आरक्षक प्रवीण मेश्राम, म0आर0 पूनम कुलदीप एवं राजश्री मरकाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही
  • 11:51 pm आरोपी के विरूध थाना बसंतपुर मे अप0क्र0 23/2025 धारा 420 भादवि अपराध पंजीबद्व
  • 11:47 pm आरोपी को धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया
  • 10:47 pm ओबीसी आरक्षण की रक्षा करने में असफल डिप्टी सीएम अरुण साव इस्तीफा दे : सुरेंद्र वर्मा 
  • 10:42 pm बूथ,मंडल जिलाध्यक्ष का समय से चुनाव ,रिकॉर्ड तोड़ सदस्यता अब होगा 17 को प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान होगा:खूबचंद पारख

रायपुर/कांकेर। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव व साय सरकार के एक साल पूरे होने पर क्षेत्रीय प्रभारी संगठन मंत्री अजय जामवाल ने आज कांकेर में भाजपा के बड़े नेताओं की बैठक ली। इस दौरान कांग्रेसियों के धान खरीदी केन्द्रों में जाने के सवाल पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि अपने शासन के दौरान कांग्रेसी कभी धान खरीदी केन्द्रों पर तो गए नहीं, यदि अभी जा रहे हैं तो उनका स्वागत है। कांग्रेसी जाकर देखें कि भाजपा की सरकार में किस प्रकार पारदर्शिता और व्यवस्था के साथ धान खरीदी हो रही है।

वन मंत्री केदार कश्यप ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस जनहितैषी होने का सिर्फ ढोंग करती है। इनको जनता के दुख दर्द से कोई लेना देना नहीं है। कश्यप ने कहा, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार ने मात्र एक वर्ष के दौरान इतनी योजनाओं का क्रियान्वयन किया है कि वो देश के सभी राज्यों के लिए एक मिशाल है।

निकाय चुनाव में जीत का परचम लहराएगी भाजपा

कश्यप ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की जमीन खिसक चुकी है। आगामी नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा पूरे प्रदेश में विजय का परचम लहराएगी, क्योंकि आज जनता भाजपा के साथ है। बैठक में बस्तर संभाग के भाजपा के संभागीय संगठन प्रभारी, सह प्रभारी, भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायक व कार्यकर्ता शामिल हुए।

—-///—-

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT