November 23, 2024
  • 1:53 pm मेरा मन बार-बार मुझे, मेरे जांबाज बच्चों की ओर खींच रहा था : सीएम विष्णु देव साय
  • 1:37 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हेलन केलर अवार्ड से सम्मानित कलाकार बसंत साहू को दी बधाई
  • 9:17 am भाजपा सरकार किसानों से पूरा धान नहीं खरीदना चाह रही : भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री
  • 9:12 am 24वें राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 31 दिसंबर तक
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर  : राजधानी रायपुर में गजब का खेला हो रहा भूमाफियाओं का, भाटा गांव में किसानों के नाम पर दर्ज करीबन 67 एकड़ जमीन चारागाह की भू माफिया द्वारा कब्जा कर लिया गया। बताया जा रहा है कि यह जमीन किसानों के नाम पर दर्ज थी, किसानों के पूर्वजों के द्वारा चारागाह के नाम पर अरबों की भूमि को दान किया हुआ है। उस जमीन की कीमत का अभी आकलन करें तो अरबों रुपए  की होगी। किसी भू माफिया द्वारा इस भूमि को फर्जी तरीके से कब्जा कर खेल खेल रहा है, जिसका विरोध लगातार भाटागांव वाशी द्वारा किया जाता रहा है, और शासन प्रशासन के द्वार खटखटा कर न्याय की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन प्रशासन आंख मूंदकर कर चुप बैठा हुआ है। इसके पूर्व भी कई बार क्षेत्र वासियों द्वारा विरोध जताया गया था , लेकिन कार्रवाई क्या हुई किसी से छुपा हुआ नहीं है।

आज एक बार फिर से ग्रामवासी एकजूट होकर भू माफिया के खिलाफ आवाज उठाते हुए कलेक्टर और एसडीएम के पास पहुंचे , और दोनों प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपी। जवाहर छत्तीसगढ़  क्रांति पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल और भुवन साहू सहित सैकड़ों किसान भांठा गांव के ने बताया कि सरकार के साथ सांठ गांठ कर गलत तरीके से भू माफिया ने कब्जा कर रहा है।  आज कलेक्टर और एसडीएम को  इस मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है, और कलेक्टर गौरव कुमार ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में है। अमित बघेल ने बताया कि कलेक्टर ने  आश्वासन में कहा कि 15 से 20 दिन का समय मांगा है।

 सवाल तो यह भी है कि क्या प्रशासन कार्रवाई करेगी कि आखिर भू माफिया ने कैसे कब्जा किया ,किसके साथ मिलकर रातों रात कब्जा कर अपने हाथ ले लिया, कैसे हथकंडे अपनाया भू माफिया ने , कौन कौन इस मामले पर हांथ डाले होंगे, कैसे  फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार हुआ,फर्जी डॉक्यूमेंट है या असली डॉक्युमेंट्स है,क्या उजागर होगा, यह बड़ा सवाल उठ रहा है जनता के मन में ।

बता दें कि यह मामला अब राजनीतिक रूप ले लिया है । हाल ही में दक्षिण रायपुर विधानसभा उपचुनाव 13 नवंबर को हुआ अभी रिजल्ट जारी नहीं हुआ है,प्रचार प्रसार के दौरान न्याय की मांग को लेकर भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी और कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा का विरोध भटगांव क्षेत्र वासियों ने किया था।

पूर्वमत्री व भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने इस मामले पर मीडिया से बयान भी दिया कहा कि सुनील सोनी चुनाव जीत कर क्षेत्र का विधायक बनेंगे तो कड़ी कार्रवाई करवाएंगे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT