प्रदेश एनएसयूआई(NSUI) द्वारा उत्तर प्रदेश में हुए किसान के साथ नरसंहार के खिलाफ विशाल मशाल रैली
HNS24 NEWS October 4, 2021 0 COMMENTSरायपुर : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी ने किसानों के साथ हुए नरसंहार के विरोध में छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के नवनियुक्त अध्यक्ष नीरज पांडे के नेतृत्व में रायपुर राजधानी के अंबेडकर चौक से सैकड़ों एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश योगी एवं केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मशाल रैली निकाला गया इस मशाल रैली में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मशाल जलाकर केंद्र की सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ किसानों के साथ किए जा रहे नरसंहार और दुर्व्यवहार के खिलाफ विशाल मशाल रैली निकाला गया इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी और योगी के मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और किसानों के पक्ष में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने किसान तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं ऐसे नारे लगाते हुए अंबेडकर चौक से भगत सिंह चौक तक विशाल मशाल रैली निकाली गई।।
प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा जिस प्रकार उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में किसानों के साथ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नरसंहार किया जिसमें अभी तक 6 किसानों की मृत्यु हो गई है इसका विरोध आज प्रदेश एनएसयूआई द्वारा सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ हमने विशाल मशाल रैली कर योगी और मोदी सरकार को किसान विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए हमने विशाल रैली की इस घटनाक्रम में जब हमारी नेत्री श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी जब घटनास्थल पर जाने की कोशिश किया तो पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया एवं किसानों के हितेषी प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी योगी सरकार ने लखनऊ आने पर रोक लगा दी इसका भी हम पुरजोर विरोध करते हैं यह तानाशाही सरकार जो किसानों की विरोधी है इसके लिए आज हमने विशाल मशाल रैली रखी है और आने वाले समय में छत्तीसगढ़ एनएसयूआई यदि इसी प्रकार केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार कार्य करेगी तो हम हजारों कार्यकर्ताओं के साथ उत्तर प्रदेश की ओर कुछ करेंगे।।
इस विशाल मशाल रैली के दौरान मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे , जिला अध्यक्ष अमित शर्मा महासचिव चमन साहू प्रदेश सचिव हनी बग्गा,हेमंत पाल, मोहम्मद शाह, मीडिया चेयरमैन तुषार गुहा, महासचिव निखिल बंजारी,अभिनव शर्मा, संकल्प मिश्रा, मेहताब हुसैन, कुणाल दुबे, राजकुमार यादव, शेख इमरान, प्रशांत चंद्राकर, स्वप्निल सिन्हा, अमन, विवेक यदु, राजा देवांगन एवं अजय साहू विधानसभा अध्यक्ष विकास राजपूत, केशव सिन्हा, देव निर्मलकर पर स्थित है।