छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण मुद्दा गरमाया, साधु संतों की पदयात्रा और राजनीति का रंग
HNS24 NEWS November 6, 2024 0 COMMENTSचित्रा पटेल : रायपुर : छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में है। साधु संत धर्मांतरण रोकने के लिए पदयात्रा निकाल रहे हैं। इस मुद्दे पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि धर्मांतरण पर रोक लगनी चाहिए और यह भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जब-जब धर्मांतरण हुआ है, देश पर संकट आया है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में धर्मांतरण बड़े पैमाने पर होता था, खासकर जनजाति समाज के लोगों का। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस राम मंदिर निर्माण का विरोध करती रही है और राम मंदिर के उद्घाटन में भी कांग्रेस का कोई नेता शामिल नहीं हुआ।
आगामी चुनावों को लेकर मंत्री ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और भाजपा के सभी विधायक और मंत्री उनके प्रचार में जुटे हुए हैं।
डॉक्टरों के इस्तीफे के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि जो डॉक्टर NPA लेते हैं, वे प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह एक पुराना कानून है और सरकार इस पर विचार कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि संविदा डॉक्टरों के इस्तीफे से स्वास्थ्य व्यवस्था पर असर पड़ेगा और सरकार इस मुद्दे का समाधान निकालने के लिए बातचीत कर रही है।