कांग्रेस लगातार मिठाइयों का ऑर्डर दे रही है पर उठा नहीं पा रही है : मंत्री केदार कश्यप
HNS24 NEWS October 9, 2024 0 COMMENTSरायपुर:-सहकारिता विभाग की बैठक है।प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप आज सहकारिता विभाग की बैठक में शामिल हुए .ये बैठक रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में आयोजिक की गई थी इस बैठक में विभाग योजना और अधिकारियों के काम को लेकर चर्चा हुई ।
केदार कश्यप ने कहा ,पहले जो हालात थे और अब जो सहकारिता को खास तौर पर हमारे देश के गृह मंत्री जी ने फोकस किया है और हम सब का दायित्व बनता है कि हम सहकारिता के कार्य क्षेत्र को हम बढ़ाए, गृह मंत्री जी ने कहा है कि केवल हम धान की खरीदी तक सीमित ना रहे, मत्स्य पालन हो डेयरी उद्योग हो और अच्छे से हम अपने आप को साबित करें , हम अल्पकालिन जो लोन देते हैं वो अभी लगभग 6700 करोड़ से ऊपर का अल्पकालीन ऋण इस वर्ष दिया गया है और मैं समझता हूं कि पूरे देश में एक सबसे अच्छा उदाहरण के मामले में हमारे छत्तीसगढ़ प्रस्तुत करता है
हरियाणा में कांग्रेस की हार को लेकर मंत्री केदार कश्यप ने कहा पिछले कुछ समय में कांग्रेस लगातार मिठाइयों का ऑर्डर दे रही है पर उठा नहीं पा रही है , इसलिए उन्होंने इस बार जलेबी का ऑर्डर दिया लेकिन वो भी नहीं चल पाई , उनके नेता नही चल पा रहे हैं, हरियाणा में जब हमारे मुख्यमंत्री शपथ लेंगे तब उन्हे जलेबी जरूर खिलाएंगे ।
जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी के साथ है ,कांग्रेस के लोग बड़ी बड़ी बाते कर रहे थे, लेकिन उन्हे समझना चाहिए की उन पर अब जनता का विश्वास नहीं रहा ।