रायपुर. 29 अगस्त 2020. खेलों को बढ़ावा देने और फिट रहने “अटल नगर स्पोर्ट्स क्लब” द्वारा “भू- संरक्षणम संस्था” के साथ मिलकर नवा रायपुर में वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। कोरोना महामारी के कारण इसमें सिर्फ तीन टीमों को हिस्सा लेने का अवसर मिल सका। बताते चलें कि नवा रायपुर में खेल और भाईचारा को बढ़ावा देने के लिए इस वर्ष 1 मार्च को भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था जिसमें छत्तीसगढ़ फुटबाल एसोशिएशन के अध्यक्ष तथा समाज कल्याण, सहकारिता, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव आर. प्रसन्ना मुख्य अथिति थे।
खेल दिवस पर आयोजित वॉलीबॉल मैच में सेक्टर-27 की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया तथा सेक्टर-29 की टीम को उप विजेता की ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा। क्रिस्टल हाउस विद्यालय के शारीरिक शिक्षा के प्राध्यापक कुलवीर सिंग राणा ने रेफरशिप की।
’’खेल-मेल से आगे बढ़, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’’ को चरितार्थ करने तथा खुद को चुस्त-दुरूस्त, फिट रखने और खेलों को बढ़ावा देने नवा रायपुर के सेक्टर-17, 26, 27, 28 व सेक्टर-29 के रहवासी बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने अटल नगर स्पोर्ट्स क्लब का गठन किया है। क्लब के सदस्यों ने फेसबुक और व्हाट्स-अप के साथ ही अन्य सोशल मीडिया के जरिए लोगों को टूर्नामेंट से जुड़ने हेतु आमंत्रित किया।
इस साल खेल दिवस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य के साथ ही साथ पर्यावरण को भी प्रदूषण मुक्त करने के लिए प्रेरित करना था।
“भू संरक्षणम” संस्था के संस्थापक पवन तिवारी ने बताया कि खेल के माध्यम से लोगों को अपनी इम्यून सिस्टम बढ़ाने और स्थानीय लोगों को एकल उपयोग प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण के बारे में जागरूक करना आज का प्रमुख उद्देश्य था। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सुबह अटल नगर स्पोर्ट्स क्लब (ANSC) के खिलाड़ियों द्वारा फुटबॉल मैदान में शानदार मैच खेला गया। शाम को रोमांचक वॉलीबाल मैच का आयोजन हुआ, जिसमें सेक्टर 17, 26, 27, 28 व सेक्टर 29 और आसपास के खिलाड़ियोंं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। वालीबॉल मैच में मुख्य रेफरी के साथ कुलेश जोशी, यश उपाध्याय, अभिषेक और मिथिलेश ने लाइनमैन की भूमिका निभाई। मैच के बाद शाम को विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार से, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेश झारिया जी द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ साथ “भू संरक्षणम” संस्था द्वारा एकल उपयोग प्लास्टिक से होने वाली हानि, जल तथा जलाशयों का संचय और संरक्षण करने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के तरीकों वाला पंपलेट वितरित किया गया। ANSC के अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन और आसपास के उपस्थिति लोगों को खेल को बढ़ावा देने हेतु आग्रह किया गया। अंत में “भू संरक्षणम” संस्था के कंसंस्थापक ने अपील किया कि गणपति विसर्जन के दौरान हम सब अपने आसपास के जलाशयों में पूजा सामग्री या रासायनिक कलर वाले गणपति जी का विसर्जन ना करें, जिससे जलाशय प्रदूषित हो। खेल दिवस कार्यक्रम में संस्था के सदस्य जिगर सिंह और अटल नगर स्पोर्ट्स क्लब के कुलवीर, संजीव जोसेफ, डी के गुप्ता, रजनीश, विराट, एस के साहू, अंकित गुप्ता और अन्य खिलाड़ियों के साथ सेक्टर के अन्य लोग भी उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल