November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  •  राजनांदगांव : असामाजिक तत्वो के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस राजनांदगांव की लगातार की जा रही कार्यवाही। गणेश पर्व के दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए  पुलिस तैनात।थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, ने दी जानकारी ।
  •  दो आरोपी से सट्टा पट्टी व नगदी रकम जुमला 2820 रूपये जप्त कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशेध अधिनियम की धारा 6 के तहत की गई कार्यवाही
  •  एक आरोपी से 17 पौवा देशी प्लेन शराब मात्रा 3.060 बल्क लीटर किमती 1530 रूपये नगदी रकम 250 रूपये जुमला किमती 1780 रूपये किया गया जप्त।
  •  तीन आरोपी के खिलाफ धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।
  •  तीन अनावेदकगण द्वारा शहर मे हुडदंग कर उत्पात मचाते पाये जाने पर प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत की गई कार्यवाही।
  •  आगे भी असामाजिक तत्वो के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी

आरोप– 1. आशीष विश्वकर्मा पिता महेन्द्र विश्वकर्मा उम्र 38 साल साकिन भरकापारा वार्ड
नं0 27 थाना सिटी कोतवाली जिला राजनांदगांव छ0ग0
2. आमिर खान पिता मोह0 सलीम खान उम्र 21 साल साकिन डबरीपारा थाना
बसंतपुर जिला राजनांदगांव छ0ग0
3. मेहमूद खान पिता स्व0 मुस्ताक खान उम्र 32 वर्ष साकिन भरकापारा वार्ड नं.
27 थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव छ0ग0
4. अमरूद साहू पिता बोदूराम साहू उम्र 48 वर्ष साकिन कुआं चैक लखोली
थाना कोतवाली राजनांदगांव छ0ग0
5. विघार्थ बंसोड़ पिता अशोक बंसोड़ उम्र 26 वर्ष साकिन गौरी नगर वार्ड नं. 14
ओ0पी0 चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव छ0ग0
6. सोम मरकाम पिता मुरली मरकाम उम्र 19 वर्ष साकिन लखोली नाका चैक
राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव छ0ग0

नाम अनावेदकः- 1. रोहन यादव पिता नरेन्द्र यादव उम्र 25 साल निवासी रामनगर बिजली
आफिस के पास राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव छ0ग0
2. सद्दाम शरीफ पिता अब्दुल गफ्फार शरीफ उम्र 30 वर्ष साकिन राम नगर
बिजली आफिस के पास राजनांदगांव थना कोतवाली जिला राजनांदगांव छ0ग0
3. उत्तम कुमार पारेख उर्फ मुत्तु पिता स्व0 देवेन्द्र कुमार पारेख उम्र 25 वर्ष
साकिन संजय नगर लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव छ0ग0

पुलिस अधीक्षक  राजनादगांव  मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व मे गणेश पर्व के दौरान शहर मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु असमाजिक तत्वों एवं जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री मे संलिप्त लोगो के खिलाफ लगातार अभियान चालाया जा रहा है, इसी क्रम मे आज दिनांक 12.09.2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि (1) आशीष विश्वकर्मा नामक व्यक्ति लखोली फ्लाई ओवर के नीचे राजनांदगांव मे अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिख रहा है कि सूचना पर मौका पहुचकर आरोपी आशीष विश्वकर्मा पिता महेन्द्र विश्वकर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी भरकापारा वार्ड नं0 27 थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव को घेराबंदी कर रंगे हाथ पकडे जिसके कब्जे से 03 नग सट्टा 01 डाट पेन एवं नगदी 1250 रूपये एवं आज दिनांक 14.09.2024 को बग्गा बार के सामने फ्लाई ओव्हर के नीचे राजनांदगांव में आरोपी (2) विघार्थ बंसोड़ पिता अशोक बंसोड़ उम्र 26 वर्ष साकिन गौरी नगर वार्ड नं. 14 ओ0पी0 चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव छ0ग0 के कब्जे से 01 नग सट्टा 01 डाट पेन एवं नगदी 1570 रूपये इस प्रकार दोनों आरोपियो से जुमला नगदी रकम 2820 रूपये एवं सट्टी पट्टी, डाटपेन जप्त कर आरोपियों के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से पृथक-पृथक छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6 के तहत कार्यवाही किया गया।

आज दिनांक 14.09.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि घटना स्थल लखोली बायपास के पास सोम मरकाम पिता मुरली मरकाम उम्र 19 वर्ष साकिन लखोली नाका चैक राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव छ0ग0 को अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा हैं कि सूचना पर मौका पहुंचाकर घेराबंदी कर पकड़े जिसके कब्जे से 17 पौवा देशी प्लेन शराब मात्रा 3.060 बल्क लीटर किमती 1530 रूपये नगदी रकम 250 रूपये जुमला किमती 1780 रूपये किया गया जप्त कर धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

दिनांक 12.09.2024 को घटना स्थल हाट बाजार राजनांदगांव मे आरोपी (1) आमिर खान पिता मोह0 सलीम खान उम्र 21 साल साकिन डबरीपारा थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव छ0ग0 एवं आज दिनांक 13.09.2024 को घटना स्थल पुराना बस स्टैण्ड राजनांदगाव में आरोपी (2) मेहमूद खान पिता स्व0 मुस्ताक खान उम्र 32 वर्ष साकिन भरकापारा वार्ड नं. 27 थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव तथा (3) अमरूद साहू पिता बोदूराम साहू उम्र 48 वर्ष साकिन कुआं चौक लखोली थाना कोतवाली राजनांदगांव द्वारा शराब के नशे मे आम जगह पर मदहोश पाये जाने से आरोपियों के खिलाफ धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

अनावेदक (1) रोहन यादव पिता नरेन्द्र यादव उम्र 25 साल निवासी रामनगर बिजली आफिस के पास राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव छ0ग0 द्वारा घटना दिनांक 12.09.2024 को घटना स्थल रामनगर बिजली आफिस के पास .तथा आज दिनांक 14.09.2024 को (2) सद्दाम शरीफ पिता अब्दुल गफ्फार शरीफ उम्र 30 वर्ष साकिन राम नगर बिजली आफिस के पास राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव छ0ग0 द्वारा राम नगर चैक के पास (3) उत्तम कुमार पारेख उर्फ मुत्तु पिता स्व0 देवेन्द्र कुमार पारेख उम्र 25 वर्ष साकिन संजय नगर लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव छ0ग0 द्वारा लखोली चौक के पास राजनांदगांव में पुलिस की उपस्थिति मे हुडदंग कर उत्पात मचाते पाये जाने पर धारा 170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत गिरफ्तार कर धारा 126, 135 (3) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत पृथक-पृथक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट राजनांदगावं के न्यायालय मे पेश किया गया। आगे भी असमाजिक तत्वो के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, सउनि0 इसराफिल खान, उदय सिंह चंदेल, प्र0आर0 जी0 सिरिल, चंद्रेश सिन्हा, आरक्षक कुश बघेल, प्रदीप जायसवाल, रूपेन्द्र वर्मा, रंजीत चैरसिया एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT