निगम ने अभियान चलाकर निगम क्षेत्र में 108 आवारा मवेशियों को सड़को से पकड़कर गौठान भेजा
HNS24 NEWS August 30, 2024 0 COMMENTSरायपुर – उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन में राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के दिशा निर्देश अनुरूप रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं रायपुर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम के सभी जोनो द्वारा सड़क मार्गों में काउकेचर एवं विशेष टीम के श्रमवीरो की सहायता से आवारा मवेशियों की धरपकड़ करने अभियान सतत निरंतर जारी है। अभियान के तहत जोन 1 की टीम द्वारा 10, जोन 2 ने 3, जोन 3 की टीम ने मार्गो से 6 आवारा मवेशियों की धरपकड़ कर गौठान में छोडा। जबकि जोन 4 ने 11 और जोन 5 ने 9 आवारा मवेशियों की धरपकड़ की। जोन 6 की टीम ने 19 आवारा मवेशियों की धरपकड़ की। जोन 7 ने 6, जोन 8 ने 7, जोन 9 ने 29 आवारा मवेशियों की धरपकड़ की। जोन 10 से 8 आवारा मवेषियों की धरपकड़ काउकेचर वाहन एवं विशेष टीम की श्रमवीरों की सहयोग से करते हुए उन्हें गौठान छोड़ा। आज अभियान के तहत जोनों की काऊकैचर टीमों ने कुल 108 आवारा मवेशियों की धरपकड़ की इसी क्रम में आवारा मवेशियों की धरपकड़ का अभियान सतत निरंतर जारी रहेगा।