November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

बिलासपुर/केंद्रीय बजट पर चर्चा करने बिलासपुर आए भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव ने बजट पर चर्चा करते हुए शहर के विशिष्ठजनों से संवाद किया बिलासपुर सर्किट हाउस सभागार में आयोजित बजट पर संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा लाए गए बजट 2024 की विस्तार से व्याख्या की श्री जाधव ने चर्चा के दौरान बजट पर पक्ष रखते हुए कहा

कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने गरीबों किसानों महिलाओं और युवाओं को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया है इसमें सभी वर्गों की बेहतरी के लिए कदम उठाए गए हैं केंद्र सरकार के पिछले दस वर्षों के कार्यकाल उपलब्धियों से भरा हुआ है सरकार के प्रभावी नीति और साफ नियत से लिए गए निर्णय की वजह से देश के 25 करोड लोग जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते थे से बाहर निकल सके हैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकौशल और लोकप्रियता के कारण से देश की जनता ने उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री का पद संभालने के लिए मौका दिया है बजट की प्राथमिकता में समयोपयोगी विकास और सामाजिक न्याय को विशेष रूप से ध्यान में रखा गया है श्री यादव ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बजट की राशि में 3 गुना वृद्धि हुई है बजट में नारी सम्मान और युवाओं का विशेष ध्यान रखा गया है फल स्वरुप देश के तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है देश के युवाओं को स्वालंबी कौशल विकास योजना के अन्तर्गत प्रत्येक महीने 5000 की रूपए की छात्रवृत्ति प्रदान करने के प्रावधान किए गए हैं बजट 2024 में छत्तीसगढ़ को लगभग 60 हजार करोड़ की राशि प्रदान करने का प्रावधान है छत्तीसगढ़ की बुनियादी सुविधाओ को उन्नत करने में सहायता मिलेगी रेलवे के क्षेत्र में भी अनेक योजनाएं तैयार की गई है जो निकट भविष्य में देखने को मिलेंगे छत्तीसगढ़ के 3163 किलोमीटर राष्ट्रीय सड़क निर्माण कार्य किया गया रायपुर विशाखापत्तनम सहित अन्य मार्गो पर कार्य प्रारंभ किए जाने की योजना है कृषि क्षेत्र में एक्सपोर्ट को भी बढ़ावा दिया जा रहा है इससे छत्तीसगढ़ राज्य के सभी 35 जिलों के किसानों को लाभ मिलेगा श्री प्रतापराव जाधव ने विपक्ष के नियत पर सवाल उठाते हुए कहा है लोगो के भड़काने और झूठ बोलने देश का कोई भला होने वाला नहीं है देश का विपक्ष इसी कार्य में लगा है बावजूद इसके देश की जनता का विश्वास प्रधानंमत्री जी के साथ जुड़ा हुआ है भारत सरकार का यह बजट सर्व स्पर्शी और समावेशी है जो ज्ञान शब्द पर आधारित है जिसका सीधा आशय G गरीब, Y युवा, A अन्नदाता और N से नारी शब्द के लिए अभिप्रेत हैं और वे सभी इस बजट के केन्द्र बिन्दु में है
बजट पर संवाद कार्यक्रम में सभा में उपस्थित विशिष्ठजनों ने चर्चा में भाग लिया उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री के समक्ष अपने सुझाव प्रस्तुत किए और सरकार से अपनी मांगे भी रखी पूर्व मंत्री बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने प्रस्तावना भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने दस वर्षों के कार्यकाल में देश की जनता से लगातार संवाद किया है महिला समूहों विद्यार्थियों व्यवसाई कृषकों इत्यादि अनेकों ऐसे वर्ग जो देश की अर्थ व्यवस्था को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से प्रभावित करते हैं इसका आशय है कि जनमानस में सत्ता में उनके सहभागिता को सुनिश्चित करना है और यही कारण है कि आज हम केंद्रीय बजट पर बुद्धिजीवियों के बीज विमर्श कर रहे रहे यह आपका अपना बजट है जो आपके हित के लिए है समाज और राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए है यह बजट देश को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में सहायक होगा ।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ,पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने भी सम्मलेन को संबोधित किया।
बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने आभार ज्ञापित करते हुए उपस्थित विशिष्ट जनों का आभार व्यक्त किया,कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी भी उपस्थित रहे। संचालन जिला महामंत्री मोहित जयसवाल ने किया।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT