अलग-अलग जिलों के जनपद पंचायत अध्यक्ष मंत्री से मिलने पहुंचे थे राजीव भवन
HNS24 NEWS August 14, 2020 0 COMMENTSरायपुर, चित्रा पटेल। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के जनपद पंचायत अध्यक्ष पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव से मिलने पहुंचे। बता दें कि अजा गरियाबंद, बिलासपुर, गौरेला पेंड्रा, दुर्ग से जनपद पंचायत अध्यक्ष राजीव भवन पहुंचे थे। वहीं जनपद पंचायत अध्यक्ष गौरेला पेंड्रा के ममता पेंकरा ने कहा कि आज हम छ ग जनपद पंचायत अध्यक्ष के लोग मुख्य मांग को लेकर मंत्री टी एस सिंह देव से मुलाकात करने आए हैं। पंचायती राज्य अधिनियम के तहत चुनाव हुई है।
पंचायतों में उसमें नगर पंचायत और नगर निगम को वित्तीय पावर अध्यक्षता को संयुक्त हस्ताक्षर के रूप में दिया गया है और हमारी मांग है कि छत्तीसगढ़ राज्य में भी जनपद अध्यक्षों को सीईओ के साथ संयुक्त हस्ताक्षर की पावर दी जाए और मंत्री से मिलिए कार्यक्रम में मंत्री से मिलने राजीव भवन आए हुए हैं। ताकि पंचायत मंत्री को ज्ञापन सौंपा जा सके। उन्होंने बताया कि यह बात घोषणापत्र में है जिसकी अभी तक सरकार के द्वारा लागू नहीं की गई है। गरियाबंद से दुर्ग से बिलासपुर से रायपुर से गौरेला से पेंड्रा से मांग की इच्छा के साथ आए हैं । इस दौरान पुष्पा साहू,सुचित्रा साहू ,सरस्वती महेश रात्रे उपस्थित थे।