November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

बीजापुर : पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज एवं उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा, उप पुलिस महानिरीक्षक केरिपु ऑप्स रेंज बीजापुर के मार्ग दर्शन में जिले में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के दौरान डीआरजी, बस्तर फाईटर के द्वारा किये जा रहे संयुक्त प्रयासो व छ0ग0 शासन की आत्मसर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर माओवादियों के शहीदी सप्ताह के दौरान भैरमगढ़ एरिया कमेटी के निम्नलिखित माओवादियों ने आज दिनांक 31/07/2024 को पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भैरमगढ़ तारेश साहू, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स सुदीप सरकार, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी बीजापुर विनित साहू के समक्ष माओवादियो की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा व प्रताड़ना से तंग आकर एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया ।

1. मंगू पोटाम पिता दुला उम्र 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी कुड़मेर भटटूमपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, पदनाम- भैरमगढ एरिया कमेटी अन्तर्गत पोमरा आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष, ईनाम 01.00 लाख, वर्ष 1996 से सक्रिय

2. पायकू तेलम पिता हुंगा तेलम उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी मदपाल धुर्वापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, पदनाम- बेचापाल आरपीसी मिलिशिया प्लाटून “ए” सेक्शन सदस्य, वर्ष 2002 से सक्रिय

3. मीना तेलम पिता बुधरू तेलम उम 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी मदपाल पटेलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, पदनाम – बेचापाल आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2011 से सक्रिय

4. राजू तेलम पिता लच्छु तेलम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी मदपाल ध्रुर्वापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, वर्ष 2021 से सक्रिय

5. मल्लेश पोटाम ऊर्फ मल्लूम पिता पाण्डू पोटाम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी मदपाल पटेलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, पदनाम- पोमरा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर, वर्ष 2013 से सक्रिय

मंगू पोटाम , माओवादी संगठन में कार्य का विवरण :-

वर्ष 1995-96 में बाल संघम के पद पर संगठन में भर्ती हुई । वर्ष 1997 से 2000 तक संघम सदस्य के पद पर कार्य किया । 2001 से 2007 तक कुडमेड डीएकेएमएस सदस्य के पद पर एवं वर्ष 2008 में डीएकेएमएस अध्यक्ष के पद पर कार्य दिया गया ।

बड़ी घटनाओं में शामिल :-
1. 2004 में ग्राम पातरपारा सरपंच मासा के घर में लूट करने की घटना में शामिल
2. . 2007 में पोंदुम के सरपंच जीरा हपका को मारपीट कर लूट की घटना में शामिल
3. 2023 में ग्राम तुडेम में जन अदालत लगाकर मिटठू माड़वी की हत्या में शामिल

संगठन छोड़ने का कारण:-

संगठन में कार्यो की उपेक्षा करने, भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं माओवादियों के द्वारा आदिवासियों पर किये जा रहे अत्याचार से त्रस्त होकर एवं छ0ग0 शासन की आत्मसमर्पण नीतियों से प्रभावित होकर भारत के संविधान पर विश्वास रखते हुए उक्त माओवादियों द्वारा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया । आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 25000-25000/- रूपये (पच्चीस हजार रूपये) नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT